ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़मासिक लोक अदालत के 12 मामलों से आये साढ़े 12 लाख

मासिक लोक अदालत के 12 मामलों से आये साढ़े 12 लाख

निष्पादन से प्राप्त किये गए। इन वादों के निष्पादन के लिए प्रधान जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश विधान चंद्र चौधरी ने चार बेंचों का गठन किया था।...

मासिक लोक अदालत के 12 मामलों से आये साढ़े 12 लाख
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Sun, 28 Jul 2019 12:05 AM
ऐप पर पढ़ें

व्यवहार न्यायालय में शनिवार को मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें निष्पादन के लिए आये के मामलों में से कुल 12 मामलों का निष्पादन सफलतापूर्वक किया गया। इन सभी मामलों के निष्पादन से सरकार को कुल 12 लाख 62 हजार 197 रुपये राजस्व की प्राप्ति की गई। सबसे अधिक राजस्व बारह लाख 22 हजार रुपये बैंक संबंधित मामलों के निष्पादन से प्राप्त किये गए। इन वादों के निष्पादन के लिए प्रधान जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश विधान चंद्र चौधरी ने चार बेंचों का गठन किया था। बेंच एक मे बिजली संबंधित वादों के निष्पादन के लिए डीजे प्रथम बबीता प्रसाद और जेएम प्रथम श्रेणी विद्यावती कुमारी का चयन किया गया था। बेंच-2 में भूमि सहित सभी सिविल वादों के निष्पादन के लिए डीजे द्वितीय ओम प्रकाश और डीजे तृतीय रजनीकांत पाठक का चयन किया गया था। बैंच-3 में आपराधिक, माप-तौल, फॉरेस्ट और उत्पाद संबंधित मामलों के निष्पादन के लिए सीजेएम धर्मेंद्र कुमार सिंह और जेएम प्रथम श्रेणी राकेश रौशन को नियुक्त किया गया था। बेंच-4 में बैंक संबंधित मामलों के निष्पादन के लिए चैयरमेन पीएलए प्रवीण कुमार सिन्हा, सदस्य पीएलए अभय कुमार और स्वपन सबनम नंदी को नियुक्त किये गए थे। वहीं अधिवक्ता में पूनम कुमारी पांडे, शिवनाथ ठाकुर और मनीष कुमार को नियुक्त किया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें