ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़वेस्ट बोकारो में 10 वें वार्षिक पुष्प एवं सब्जी प्रदर्शनी का आयोजन

वेस्ट बोकारो में 10 वें वार्षिक पुष्प एवं सब्जी प्रदर्शनी का आयोजन

युवाओं की रचनात्मकता को प्रदर्शित करता है ये आयोजन : दूबे, प्रदर्शनी में वेंडर्स पार्टनर्स, स्कूलों और किसानों ने लगाया है सैकड़ों...

वेस्ट बोकारो में 10 वें वार्षिक पुष्प एवं सब्जी प्रदर्शनी का आयोजन
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Fri, 17 Jan 2020 01:37 AM
ऐप पर पढ़ें

टाटा स्टील वेस्ट बोकारो के स्पोर्टस कंपलेक्स में गुरुवार को दो दिवसीय 10 वीं वार्षिक पुष्प एवं सब्जी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि रामगढ़ के डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर वीएस दुबे, वेस्ट बोकारो के जीएम मनीष मिश्रा, राकोमसंघ के अध्य़क्ष महेश प्रसाद ने संयुक्त रूप से फ़ीता काटकर किया। मौके पर मुख्य अतिथि श्री दुबे ने कहा कि जैविक विविधता को बढ़ावा देते हुए युवाओं के लिए अपनी रचनात्मकता को प्रदर्शित करने के लिए इस तरह के आयोजन एक उत्कृष्ट मंच हैं । टाटा स्टील क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने का बड़ा काम कर रही है। टाटा स्टील इसके लिए बधाई का पात्र है। वहीं जीएम श्री मिश्रा ने कहा कि पर्यावरण विकास के साथ-साथ औद्योगिक विकास की विरासत को आगे बढ़ाते हुए वार्षिक पुष्प एवं सब्जी प्रदर्शनी के माध्यम से आम लोगों तक पहुंचने का एक और प्रयास है। मुझे खुशी है कि काफी संख्या में स्कूली बच्चों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें