ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़18 दिनों में 104 घंटे हुई विद्युत कटौती : शंकर चौधरी

18 दिनों में 104 घंटे हुई विद्युत कटौती : शंकर चौधरी

पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने बुधवार को अपने आवास में कहा कि 18 दिनों में 106 घंटे विद्युत कटौती हुई है। यानी प्रतिदिन 6 घंटे विद्युत कटा है। उन्होंने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता और कार्यपालक...

18 दिनों में 104 घंटे हुई विद्युत कटौती : शंकर चौधरी
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Wed, 09 Aug 2017 11:07 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने बुधवार को अपने आवास में कहा कि 18 दिनों में 106 घंटे विद्युत कटौती हुई है। यानी प्रतिदिन 6 घंटे विद्युत कटा है। उन्होंने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता और कार्यपालक अभियंता रामगढ़ पर प्रहार करते हुए कहा कि आश्वासन के करीब ढ़ाई महीना गुजर गया है, लेकिन बिजली की व्यवस्था में एक प्रतिशत भी सुधार नहीं आया है। उन्होंने कहा कि शहरवासियों को प्रतिदिन छह घंटे अंधेरे में रखा जा रहा है। इसका जिम्मेवार कौन है। रांची राजधानी से सटे जिले की स्थिति यह है तो प्रदेश के अन्य जिलों की स्थिति क्या होगी। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में 6-7 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहती है। फलत: उद्योग पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि डीवीसी भी 4-5 घंटे लोड शेडिंग अलग से करती है। इस अव्यवस्था के लिए कौन जिम्मेवार है। आजादी के 70 वर्ष के बाद भी हम मूलभूत सुविधा के लिए तरस रहे है। उन्होंने सरकार और उनके अधिकारियों से कहा कि सुविधाओं को बहाल करने में और कितना वर्ष चाहिए, जनता को बताए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें