Hindi Newsझारखंड न्यूज़python killed snake charmer who was asking for money wrapping snake around his snake in jharkhand

गले में अजगर लपेटकर मांग रहा था पैसे, सांप ने गला घोटकर मार डाला

  • हेमंत का शव सड़क पर गिरने के बाद अजगर रोड में इधर-उधर भागकर छिपने की जगह खोजने लगा था। इससे लोगों में अफरा तफरी मच गई।

गले में अजगर लपेटकर मांग रहा था पैसे, सांप ने गला घोटकर मार डाला
Aditi Sharma हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 30 Aug 2024 06:14 AM
share Share

 

अजगर सांप दिखाकर लोगों से पैसे मांगने वाले हेमंत सिंह ने कभी सोचा नहीं होगा कि यह सांप ही उसकी जान ले लेगा। पटमदा के रपचा गांव निवासी हेमंत शहर के डिमना रोड में हीरा होटल के पास गुरुवार सुबह 9.30 बजे गले में अजगर को लपेटकर लोगों से ईश्वर के नाम पर पैसे मांग रहा था। इस दौरान अजगर ने उसका गला घोंटकर मार डाला। बताया जाता है कि अजगर के अचानक शरीर सिकोड़ने के कारण हेमंत सिंह की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। हेमंत का शरीर शांत होने के बाद ही अजगर ने उसे छोड़ा।

अजगर के हटने के बाद स्थानीय लोग हेमंत सिंह को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि 52 साल के हेमंत सिंह हमेशा गांव से सांप पकड़कर लाता था और लोगों से पैसे मांगकर जीविका चलाता था। गुरुवार सुबह भी वह अजगर को लेकर डिमना रोड पहुंचा। अजगर को उसने गले में लपेट रखा था। वह लोगों को अजगर दिखा ही रहा था कि उसने उसके गले पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। देखते ही देखते वह सड़क पर गिरकर तड़पने लगा। 

वहां मौजूद लोग सांप से उसे छुड़ाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। कुछ ही देर बाद हेमंत की मौत हो गई। लोगों ने बताया कि चार दिन पहले भी वह एक सांप लेकर हाइवे पर घूमते दिखा था। घटना की सूचना पाकर उसका पुत्र जगबंधु सिंह एमजीएम अस्पताल पहुंचा। पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सड़क पर इधर-उधर भागने लगा अजगर

हेमंत का शव सड़क पर गिरने के बाद अजगर रोड में इधर-उधर भागकर छिपने की जगह खोजने लगा था। इससे स्थानीय लोगों में अफरातफरी मच गई। सूचना पाकर भाजपा नेता विकास सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल सपेरे को बुलाकर अजगर को पकड़वाया, जिसे वन विभाग को सौंप दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें