Hindi Newsझारखंड न्यूज़Poppy straw and spirit worth Rs 3.4 crore seized in Hazaribag Jharkhand 8 arrested

झारखंड में 3.4 करोड़ रुपए का नशे का सामान जब्त, नए साल की तैयारी के लिए होना था सप्लाई

  • पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात को चेकिंग अभियान चलाया गया, इस दौरान जब पुलिस ने राजस्थान में पंजीकृत संख्या वाले एक ट्रक को रोका और उसकी तलाशी ली तो उसमें से पोस्ता मिला। जिसके बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।

Sourabh Jain पीटीआई, हजारीबाग, झारखंडSat, 28 Dec 2024 11:56 PM
share Share
Follow Us on

झारखंड के हजारीबाग जिले में पुलिस ने दो अलग-अलग घटनाओं में नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 3.4 करोड़ रुपए कीमत का पोस्ता और स्प्रिट जब्त किया, जिसे नए साल पर पार्टियों में इस्तेमाल होने के लिए ले जाया जा रहा था। साथ ही इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार करने में भी सफलता पाई।

इस बारे में शनिवार को जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने बीती रात दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई की।

पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने चरही घाटी के पास NH-33 पर दो तस्करों को गिरफ्तार करते हुए एक ट्रक से छह क्विंटल से अधिक पोस्ता जब्त किया, जिसकी अनुमानित कीमत 1.9 करोड़ रुपए है। उन्होंने बताया कि पोस्ता की यह खेप अफीम बनाने के लिए रांची के बुंडू जंगल से राजस्थान ले जाई जा रही थी।

झारखंड में 3.4 करोड़ रुपये मूल्य का पोस्ता और स्प्रिट जब्त, 8 गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात को चेकिंग अभियान चलाया गया, इस दौरान जब पुलिस ने राजस्थान में पंजीकृत संख्या वाले एक ट्रक को रोका और उसकी तलाशी ली तो उसमें से 606 किलोग्राम पोस्ता जब्त किया। ट्रक ले जा रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिनकी पहचान राजस्थान के बाड़मेर जिले के रमेश कुमार और पाली के सुरेश बिश्नोई के रूप में हुई है। इस मामले में चरही थाना क्षेत्र में एनडीपीएस अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इसके अलावा शुक्रवार रात को ही चरही थाना क्षेत्र में एक अन्य जगह छापेमारी करते हुए पुलिस ने शराब बनाने में काम आने वाली स्प्रिट भी भारी मात्रा में जब्त की। इस दौरान 650 एवं 150 गैलन प्लास्टिक जार में भरा स्प्रिट जब्त किया। यहां से पुलिस ने पंजाब, झारखंड और बिहार के छह लोगों को गिरफ्तार किया। 1.50 करोड़ रुपए की अनुमानित कीमत वाली स्प्रिट को नए साल पर शराब बनाने के लिए हजारीबाग से बिहार ले जाया जा रहा था। एसपी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें