Hindi Newsझारखंड न्यूज़Police says Four people arrested in connection with Ranchi gang-rape case
झारखंड में 19 साल की लड़की से दरिंदगी,7 लोगों ने किया गैंगरेप;पीड़िता ने भाई पर जताया इस बात का शक

झारखंड में 19 साल की लड़की से दरिंदगी,7 लोगों ने किया गैंगरेप;पीड़िता ने भाई पर जताया इस बात का शक

संक्षेप: पुलिस के मुताबिक सामूहिक बलात्कार की वारदात के मामले में 10 आरोपियों की पहचान कर ली गई है। इस दौरान शनिवार को पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया साथ ही दो अन्य नाबालिगों को भी हिरासत में ले लिया।

Sun, 12 Oct 2025 04:47 PMSourabh Jain पीटीआई
share Share
Follow Us on

झारखंड के रांची जिले में एक लड़की के साथ हुए सामूहिक बलात्कार के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि चार अन्य आरोपी फिलहाल फरार हैं। पुलिस ने रविवार को बताया कि यह वारदात जिले के तमाड़ इलाके में 30 सितंबर को हुई, इस दौरान 7 लोगों ने 19 वर्षीय लड़की के साथ गैंगरेप को अंजाम दिया था। वारदात का खुलासा करीब हफ्तेभर बाद उस वक्त हुआ, जब पीड़िता 7 अक्टूबर को तमाड़ पुलिस स्टेशन में शिकायद दर्ज कराने पहुंची। इसके अगले दिन 8 अक्टूबर को उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया। हैरानी की बात यह है कि पीड़िता ने इस वारदात के पीछे अपने चचेरे भाई पर आरोप लगाया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पुलिस के पास दर्ज कराई अपनी शिकायत में लड़की ने अपने साथ हुई इस दरिंदगी के लिए अपने चचेरे भाई को जिम्मेदार बताया और कहा कि उसी की साजिश की वजह से उसके साथ यह वहशियाना वारदात हुई है। पीड़िता से मिली शिकायत के आधार पर तमाड़ पुलिस थाने के प्रभारी प्रवीण कुमार मोदी ने बताया कि, ‘यह घटना 30 सितंबर को हुई थी। पीड़िता का कहना है कि उसके चचेरे भाई ने उसे मरधान मोड़ पर दशहरा मेले में बुलाया था, जहां दो लोग आए और उनमें से एक ने उसके साथ बलात्कार किया।’

पीड़िता के मुताबिक 'इसके बाद वे उसे सोना टुंगरी रुगड़ी ले गए, जहां दो अन्य लोगों ने भी उसके साथ बलात्कार किया। वहां से वे उसे बुंडू ले गए, जहां तीन अन्य लोगों ने भी उसके साथ बलात्कार को अंजाम दिया। इसके बाद बुंडू से उसे रांची ले जाया गया, जहां एक और व्यक्ति ने उसके साथ बलात्कार किया। बाद में वह उसे तमाड़ इलाके के मरधान मोड़ पर छोड़ गए।'

इस मामले की जानकारी देते हुए बुंडू के उप-मंडल पुलिस अधिकारी (SDOP) ओम प्रकाश ने कहा, 'सामूहिक बलात्कार की वारदात के मामले में 10 आरोपियों की पहचान कर ली गई है। इस दौरान शनिवार को पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया साथ ही दो अन्य नाबालिगों को भी हिरासत में ले लिया। सभी आरोपी तमाड़ के रहने वाले हैं।' पुलिस ने बताया कि चार अन्य आरोपी फरार हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

Sourabh Jain

लेखक के बारे में

Sourabh Jain
सौरभ जैन पत्रकारिता में लगभग 15 वर्ष से जुड़े हुए हैं। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत जुलाई 2009 में ZEE24 छत्तीसगढ़ न्यूज चैनल से की थी। इसके बाद वे IBC24 और दैनिक भास्कर जैसी संस्थाओं में भी सेवाएं दे चुके हैं। सौरभ साल 2023 से लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े हुए हैं और यहां पर स्टेट डेस्क में कार्यरत हैं। सौरभ मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रहने वाले हैं और उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई और ग्रेजुएशन दोनों यहीं से किया है। इसके बाद उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में मास्टर्स की डिग्री ली है। सौरभ को राजनीति, बॉलीवुड और खेल की खबरों में विशेष रुचि है। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।