Hindi Newsझारखंड न्यूज़PM Modis roadshow in Jamshedpur today cancelled, heavy rain caused the reason

प्रधानमंत्री मोदी का जमशेदपुर में आज होने वाला रोड-शो रद्द, मरांडी बोले- भारी बारिश के चलते लिया गया फैसला

  • प्रधानमंत्री कुरकुरा-कनारोअन दोहरीकरण परियोजना को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे जो बंडामुंडा-रांची सिंगल लाइन खंड का हिस्सा है और रांची, मुरी एवं चंद्रपुरा स्टेशनों के रास्ते राउरकेला-गोमोह मार्ग का हिस्सा है।

प्रधानमंत्री मोदी का जमशेदपुर में आज होने वाला रोड-शो रद्द, मरांडी बोले- भारी बारिश के चलते लिया गया फैसला
Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, रांची, झारखंडSun, 15 Sep 2024 05:28 AM
share Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जमशेदपुर में होने वाला रोड शो शहर में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया है। इस बात की जानकारी भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पर दी। इस बारे में बताते हुए उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, 'लगातार भारी बारिश के कारण आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आज के जमशेदपुर के कार्यक्रमों में शामिल रोड शो का कार्यक्रम फिलहाल रद्द कर दिया गया है।'

वहीं इस बारे में जानकारी देते हुए झारखंड भाजपा ने सोशल मीडिया पर बताया जमशेदपुर में होने वाला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो रद्द कर दिया गया है। लेकिन परिवर्तन महारैली अपने तय समय से होगी।

इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया था कि प्रधानमंत्री रविवार को झारखंड की यात्रा करेंगे और सुबह झारखंड के टाटानगर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। टाटानगर-पटना वंदे भारत ट्रेन उन छह ट्रेनों में से एक है, जिन्हें हरी झंडी दिखाई जाएगी।

इसके अलावा झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रभारी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि प्रधानमंत्री जमशेदपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा आयोजित एक विशाल परिवर्तन महारैली को भी संबोधित करेंगे, साथ ही मोदी की वहां रोड शो करने की भी योजना थी। हालांकि खराब मौसम के चलते पीएम का रोड शो रद्द हो गया है।

पीएमओ की तरफ से जारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री रविवार को टाटानगर से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये 660 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे तथा 20 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित करेंगे। इसके अलावा, प्रधानमंत्री देवघर जिले में मधुपुर बाईपास लाइन और हजारीबाग जिले में हजारीबाग टाउन कोचिंग डिपो की आधारशिला रखेंगे।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें