Hindi Newsझारखंड न्यूज़PM Modi virtually launches projects worth Rs 660 crore from Jharkhand Ranchi

पीएम मोदी ने झारखंड में करोड़ों रु. की परियोजनाओं का वर्चुअली शुभारंभ किया, बोले- अब देश की प्राथमिकता गरीब आदमी

  • प्रधानमंत्री मोदी झारखंड में बोले- रेल संपर्क को बढ़ावा देने से पूर्वी क्षेत्र में उद्योग, पर्यटन और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, एजेंसी, रांची, झारखंडSun, 15 Sep 2024 06:27 AM
share Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को झारखंड के टाटानगर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर टाटानगर-पटना वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही उन्होंने राज्य में 660 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का वर्चुअली शुभारंभ किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत 32,000 लाभार्थियों को रविवार को डिजिटल माध्यम से स्वीकृति पत्र वितरित किए और मकानों के निर्माण के लिए 32 करोड़ रुपए की पहली किस्त जारी की। उन्होंने देशभर में पीएमएवाई-जी के 46,000 लाभार्थियों को डिजिटल माध्यम से चाबियां भी सौंपीं। केंद्र ने पीएमएवाई-जी योजना के तहत झारखंड में गरीबों के लिए 1,13,400 मकानों को मंजूरी दी है।

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड के देवघर जिले में मधुपुर बाईपास लाइन और हजारीबाग जिले में हजारीबाग टाउन कोचिंग डिपो की आधारशिला रखी। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, झारखंड में आज प्रकृति पूजा के पर्व करमा की उमंग है। मैं झारखंड के लोगों को करमा पर्व की बधाई देता हूं।

उन्होंने कहा, अब देश की प्राथमिकता देश का गरीब है। अब देश की प्राथमिकता देश का आदिवासी है। अब देश की प्राथमिकता देश का दलित, वंचित और पिछड़ा समाज है। अब देश की प्राथमिकता महिलाएं हैं, युवा हैं, किसान हैं।

पीएम ने कहा, देशभर के आदिवासी भाई-बहनों के लिए पीएम जनमन योजना चलाई जा रही है। इस योजना के माध्यम से उन जनजातियों तक पहुंचने की कोशिश हो रही है, जो बहुत पिछड़े हैं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आज झारखंड को विकास का नया आशीर्वाद मिला है। 6 नई वंदे भारत ट्रेनें, 650 करोड़ से ज्यादा की रेलवे परियोजनाएं, यात्रा सुविधाओं का विस्तार और इसके साथ हजारों लोगों को पीएम आवास योजना के तहत अपना पक्का घर, मैं झारखंड की जनता को इन सभी विकास परियोजनाओं के लिए बधाई देता हूं।’

पीएम ने कहा, आज झारखंड भी उन राज्यों में शामिल हो गया है, जहां रेलवे नेटवर्क का 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिफिकेशन हो चुका है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत झारखंड के 50 से अधिक रेलवे स्टेशनों का भी कायाकल्प किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, पूर्वी भारत में रेल कनेक्टिविटी के विस्तार से इस पूरे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। इन ट्रेनों से कारोबारियों, छात्रों को बहुत लाभ होगा। इससे यहां आर्थिक और सांस्कृतिक गतिविधियां भी तेज होंगी।

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सदैव जनता और गरीबों के कल्याण की चिंता रहती है। जब नरेंद्र मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बने तब PM आवास योजना शुरू की गई। गरीबों को पक्के मकान मिले कोई गरीब कच्चे घर में ना रहे, ये सपना उन्होंने पीएम आवास योजना के माध्यम से पूरा करना शुरू किया।'

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने रांची से डिजिटल माध्मय से झारखंड, ओडिशा, बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए छह वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री का टाटानगर से इन ट्रेन को हरी झंडी दिखाने का कार्यक्रम था लेकिन कम दृश्यता और खराब मौसम की वजह से उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका।

इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार टाटानगर स्टेशन पर उपस्थित थे। ये नयी ट्रेन टाटानगर-पटना, ब्रह्मपुर-टाटानगर, राउरकेला-हावड़ा, देवघर-वाराणसी, भागलपुर-हावड़ा और गया-हावड़ा मार्गों पर चलेंगी।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें