passengers angry on hawara Raurkela vande bharat train track changed in tatanagar know reason here वंदे भारत ट्रेन में खराबी से भड़के यात्री,टाटानगर में बदल गई रैक, जानिए क्या थी नाराजगी, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़passengers angry on hawara Raurkela vande bharat train track changed in tatanagar know reason here

वंदे भारत ट्रेन में खराबी से भड़के यात्री,टाटानगर में बदल गई रैक, जानिए क्या थी नाराजगी

  • हावड़ा-राउरकेला वंदे भारत ट्रेन की रैक में खराबी के कारण यात्री भड़क उठे। इससे ट्रेन में हंगामे की स्थिति बन गई थी। यात्रियों ने भी ट्रेन की स्पीड कम और लेट होने की शिकायत की थी, क्योंकि खराबी के कारण ट्रेन खड़गपुर से टाटानगर के बीच 20 किमी प्रति घंटे की स्पीड चल रही थी।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 23 March 2025 11:02 AM
share Share
Follow Us on
वंदे भारत ट्रेन में खराबी से भड़के यात्री,टाटानगर में बदल गई रैक, जानिए क्या थी नाराजगी

हावड़ा-राउरकेला वंदे भारत ट्रेन की रैक में खराबी के कारण यात्री भड़क उठे। इससे ट्रेन में हंगामे की स्थिति बन गई थी। यात्रियों ने भी ट्रेन की स्पीड कम और लेट होने की शिकायत की थी, क्योंकि खराबी के कारण ट्रेन खड़गपुर से टाटानगर के बीच 20 किमी प्रति घंटे की स्पीड चल रही थी। इससे ट्रेन दिन में 9.15 बजे के बदले दोपहर 2.35 बजे टाटानगर आई।

इधर,वंदे भारत ट्रेन में खराबी की सूचना चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय समेत टाटानगर के वाणिज्य व खानपान समेत अन्य विभागों को दी गई थी। इससे आरपीएफ के जवान समेत दर्जनों रेल कर्मचारी ट्रेन आने से पूर्व प्लेटफार्म पर सक्रिय थे। वहीं, दक्षिण पूर्व जोन के आदेश पर टाटानगर में हावड़ा-राउरकेला वंदे भारत ट्रेन के रैक को बदलने की कार्रवाई शुरू हो गई।

इससे टाटानगर में हावड़ा-राउरकेला वंदे भारत के यात्रियों को उतारकर टाटानगर-बरहमपुर वंदे भारत के कोच पर चढ़ाकर ट्रेन रवाना की गई। यात्रियों को सामान सहित एक ट्रेन के कोच से उतारकर दूसरे ट्रेन पर चढाने के कारण स्टेशन पर आधे घंटे तक अफरातफरी रही, लेकिन कोच में खराबी से परेशान यात्रियों को पांच घंटे बाद राहत मिली। दूसरी ओर, टाटानगर में रेल अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों का सामान एक ट्रेन से उतारकर दूसरे पर चढ़ने में रेलकर्मियों ने मदद की। इससे ट्रेन को ज्यादा देर टाटानगर में नहीं रुकना पड़ा।