ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूपांकी के एमके कॉलेज में मना युवा महोत्सव

पांकी के एमके कॉलेज में मना युवा महोत्सव

पलामू जिला के पांकी प्रखंड अंतर्गत डंडार कला के मजदूर किसान महाविद्यालय में गुरुवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में युवा महोत्सव मनाया गया। कॉलेज के छात्रों ने स्वामी विवेकानंद के जीवन...

पांकी के एमके कॉलेज में मना युवा महोत्सव
हिन्दुस्तान टीम,पलामूSat, 18 Jan 2020 02:19 AM
ऐप पर पढ़ें

पलामू जिला के पांकी प्रखंड अंतर्गत डंडार कला के मजदूर किसान महाविद्यालय में गुरुवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में युवा महोत्सव मनाया गया। कॉलेज के छात्रों ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित नुक्कड नाटक, भाषण और संगीत कार्यक्रम के माध्यम से आम विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के बारे में जानकारी देने का प्रयास किया। करीब दो हजार की संख्या में उपस्थित विद्यार्थियों को संबंधित करते हुए मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद के तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर मुख्य अतिथि सह एनसीसी के 44 बटालियन के कमांडेंट राकेश मेहरा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं। आज के युवाओं को इनसे और ज्यादा सीख लेने की जरूरत है। युवा पीढ़ी के सच्चे नायक स्वामी विवेकानंद ने लोगों को सशक्त बनने, सत्य के मार्ग पर चलने आदि के अच्छे राह दिखाये हैं। मौके पर सूबेदार कुलदीप खलखो, कॉलेज के प्राचार्य प्रेमचंद महतो, सचिव डॉक्टर बिदेश्वर सिंह, प्रो. पुरषोतम सिंह, राजीव रंजन, दिलीप कुमार, प्रधान सहायक रमेश प्रसाद सिंह आदि ने भी विषय को रखा और स्वामी विवेकानंद से प्रेरित होकर खुद को भी राष्ट्रीय धरोहर के समान बनाने की अपील की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें