विश्रामपुर सीएचसी में मनाया गया विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस
विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस मनाने के दौरान 42 दंत रोगियों का इलाज किया गया। स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को मौखिक स्वास्थ्य के महत्व और स्वच्छता के...

विश्रामपुर, प्रतिनिधि। विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस मनाते हुए गुरुवार को विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 42 दंत रोगियों का इलाज कर उन्हें आवश्यक दवाइयां भी दी गयी। इस दिवस पर स्वास्थ्य मिशन के तहत कई स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को मौखिक स्वास्थ्य के महत्वों पर जोर देने व मौखिक स्वच्छता के हानिकारक प्रभावों के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। मौखिक स्वास्थ्य व मानसिक स्वास्थ्य के बीच संबंध पर भी लोगों को जानकारी देते हुए जागरूक किया गया ताकि लोगों को ओरल कैंसर के दुष्प्रभावों से बचाया जा सके। दंत चिकित्सक प्रियंका पांडेय ने बताया कि यह अभियान विश्व मौखिक दिवस 20 मार्च से शुरू होकर 20 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान शिविर लगाकर न सिर्फ दांत से जुड़ी बीमारियों का इलाज किया जाएगा बल्कि लोगों को इसके दुष्परिणाम से भी बचने का टिप्स बताया जाएगा। डॉ प्रियंका ने यह भी बताया कि मौखिक स्वच्छता पर ध्यान नहीं देने से कई तरह के गंभीर व जटिल बीमारी की चपेट में लोग आ जाते हैं। इस एक महीने के अभियान के दौरान मौखिक स्वास्थ्य दिवस का 2025 का विषय, एक खुश मुंह, एक खुश दिमाग, पर काम किया जाएगा। इसके दौरान मौखिक स्वास्थ्य व मानसिक स्वास्थ्य के बीच संबंध की जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।