ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूजलसहिया संघ ने बीडीओ को सौंपा मांगपत्र

जलसहिया संघ ने बीडीओ को सौंपा मांगपत्र

मानदेय भुगतान एवं ड्रेस उपलब्ध कराने की मांग को लेकर सोमवार को हरिहरगंज जलसहिया संघ की प्रखंड कमेटी ने बीडीओ जागो महतो को एक ज्ञापन सौंपा...

जलसहिया संघ ने बीडीओ को सौंपा मांगपत्र
हिन्दुस्तान टीम,पलामूTue, 29 Sep 2020 03:13 AM
ऐप पर पढ़ें

मानदेय भुगतान एवं ड्रेस उपलब्ध कराने की मांग को लेकर सोमवार को हरिहरगंज जलसहिया संघ की प्रखंड कमेटी ने बीडीओ जागो महतो को एक ज्ञापन सौंपा है। प्रखंड अध्यक्ष वीणा देवी ने बताया कि जलसहिया 2011 से काम कर रही है, शौचालय निर्माण, स्वच्छता का कार्य साथही कोरोना जैसे वैश्विक महामारी में भी जलसहिया कई महत्वपूर्ण कार्य किये है, लेकिन सरकार का ध्यान जलसहिया की ओर नही है, उन्होंने कहा की कोरोना संकट काल मे भी 14 महीना से मानदेय नही मिला है, वहीं दस वर्षो के कार्यकाल मे महज एक बार ड्रेस उपलब्ध कराया गया है। अगर दशहरा के पहले बकाया मानदेय का भुगतान नही होता है तो जलसहिया जोरदार आंदोलन करेगी। इधर बीडीओ ने बताया की जलसहिया मानदेय भुगतान एवं ड्रेस उपलब्ध कराने को लेकर ज्ञापन दिया है, इसकी जानकारी पलामू उपविकास आयुक्त को देंगे एवं जल्द समस्या का निदान होगा। मौके पर कमिटी के सचिव कलावती देवी, कोषाध्यक्ष रेणु देवी, बैजयंति देवी, सुनैना कुमारी, सबिता कुमारी एवं अन्य जलसहिया उपस्थित थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें