ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूसामुदायिक शौचालय अभियान के गाइडलाइन का इंतजार

सामुदायिक शौचालय अभियान के गाइडलाइन का इंतजार

15 सितंबर तक चलाये जाने वाले सामुदायिक शौचालय अभियान पलामू में भी 15 जून से प्रारंभ हो गया है परंतु कोई काम अभी शुरू नहीं हुआ है। जिले की टीम फिलवक्त गाइडलाइन का इंतजार कर रही है ताकि सामुदायिक...

सामुदायिक शौचालय अभियान के गाइडलाइन का इंतजार
हिन्दुस्तान टीम,पलामूWed, 01 Jul 2020 12:44 AM
ऐप पर पढ़ें

15 सितंबर तक चलाये जाने वाले सामुदायिक शौचालय अभियान पलामू में भी 15 जून से प्रारंभ हो गया है परंतु कोई काम अभी शुरू नहीं हुआ है। जिले की टीम फिलवक्त गाइडलाइन का इंतजार कर रही है ताकि सामुदायिक शौचालय निर्माण की दिशा में कदम आगे बढ़ाया जा सके। सामुदायिक शौचालय का निर्माण कहां होगा? और इसका प्राक्कलन क्या होगा? आदि को लेकर फिलवक्त पलामू जिला असमंजस में हैं। पलामू जिला स्वच्छ भारत मिशन के प्रदेश सचिव सह पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार सिंह ने कहा कि अभियान शुरू हो गया है परंतु संपूर्ण निर्देशों के लिए पत्र व गाइडलाइन का इंतजार किया जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी के लिए जिले में 415 सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जाना है। पलामू में नहीं शुरू हुआ है कोई काम : स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक अजय कुमार ने बताया कि सामुदायिक शौचालय निर्माण पलामू में भी शुरू है परंतु अभी कोई काम शुरू नहीं हुआ है। विस्तृत निर्देश की प्रतीक्षा की जा रही है। पहले इस अभियान के तहत राज्य के तीन ही जिले आच्छादित होने थे जिसमें पलामू प्रमंडल का कोई जिला नहीं था परंतु बाद में राज्य के सभी जिलों को आच्छादित करने का निर्देश प्राप्त हो गया है। इसके तहत जिले के सभी 1836 गांव में सामुदायिक शौचालय का निर्माण चरणबद्ध तरीके से कराया जाना है। चालू वित्त वर्ष में 415 गांवों में सामुदायिक शौचालय निर्माण का प्रारंभिक लक्ष्य होने की जानकारी दी गयी है। उन्होंने बताया कि सभी 21 प्रखंड मुख्यालय में चार पैन का सामुदायिक शौचालय बनाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया था। इसके तहत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से स्थल के बारे में रिपोर्ट मांगी गयी है। उल्लेखनीय है कि पलामू जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत दो लाख 19 हजार शौचालय का निर्माण कराया गया है। वहीं एनओएलबी अभियान के तहत 37000 शौचालय निर्माण का कार्य चल रहा है। परंतु अभी 5300 शौचालय का निर्माण किया गया है। ताकि प्रवासी मजदूरों को मिले बेहतर जीवनस्तर : सामुदायिक शौचालय अभियान का मूल उद्देश्य जिला व ग्रामीणों को सामुदायिक शौचालय निर्माण और उसे व्यवस्थित रखने के अभियान को गति देना है ताकि घर लौटे प्रवासी मजदूरों को बेहतर जीवनस्तर मिल सके और अधिक आबादी वाले क्षेत्र में स्वच्छता प्रबंधन को बेहतर किया जा सके। इस अभियान के तहत बेहतरीन प्रदर्शन वाले राज्य, जिला व ब्लॉक को गांधी जयंती के अवसर पर पुरस्कृत किया जायेगा। बेहतरीन प्रदर्शन वाले कलक्टर व मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को भी विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सरपंच/मुखिया भी पुरस्कृत किये जायेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें