मजदूर किसान महाविद्यालय डंडार कला पांकी में युवा खेलकूद मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्देशित फीट इंडिया फ्रीडम रन 15 अगस्त से दो अक्टूबर 2020 एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के उपलक्ष पर आयोजित एकता पैदल दौड़ में एनएसएस के स्वयं सेवकों ने बढ़कर हिस्सा लिया। एकता पैदल दौड़ कॉलेज प्रांगण से प्रारंभ होकर प्रखंड मुख्यालय में समाप्त हुई। इसका नेतृत्व कर रहे कार्यक्रम पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार राम ने कहा कि एकता पैदल दौड़ का मुख्य उद्देश जो लोग अपने स्वास्थ्य से दूर होते जा रहे हैं,उन्हें जागरूक करना है कि योगा अभ्यास,दौड़ करेंगे तो फीट रहेंगे। जब लोग ठीक रहेंगे तो संपूर्ण भारत वर्ष फीट रहेगा। एकता दौड़ में प्रदीप कुमार सिंह , विक्रांत कुमार, संदीप कुमार, सीमांत कुमार, नीरज कुमार, जसवंत कुमार, छोटू कुमार, अरुण कुमार, फुल कुमारी, पूजा कुमारी, किरण कुमारी, ज्योति कुमारी, पुरुषोत्तम कुमार आदि शामिल थे।
अगली स्टोरी