गोल्हना गांव में बिजिली आपूर्ति शुरू करने की मांग
हैदरनगर के गोल्हना गांव के ग्रामीणों ने झारखंड बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक को पत्र सौंपकर बिजली आपूर्ति की मांग की। उन्होंने ट्रांसफार्मर लगाने और प्राथमिक विद्यालय में बिजली बहाल करने की अपील...

हैदरनगर। प्रखंड के बभंडी पंचायत अंतर्गत गोल्हना गांव के ग्रामीणों ने झारखंड बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक को पत्र सौंपकर बिजली आपूर्ति की मांग की है। ग्रामीणों ने गांव में ट्रांसफार्मर स्थापित कराने और बिजली आपूर्ति शुरू कराने का अनुरोध किया है। सामाजिक कार्यकर्ता अंकू सिंह राणा, मनोज सिंह आदि ने ग्रामीणों के साथ मांग है। विद्यालय प्रबंधन समिति ने गोल्हना के प्राथमिक विद्यालय में भी बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। चार वर्ष पूर्व स्कूल में बिजली आपूर्ति के लिए मीटर भी लगा दिया गया परंतु आजतक बिजली आपूर्ति नहीं की गई। झारखंड बिजली वितरण निगम के जपला में पदस्थापित प्रबंधक सह सहायक अभियंता तथा हैदरनगर के बीडीओ को भी आवेदन सौंपा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।