Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsVHP Foundation Day Celebrated in Medininagar Unity and Social Reform
हिंदू समाज की एकता ही परिषद का मुख्य उद्देश्य : विहिप

हिंदू समाज की एकता ही परिषद का मुख्य उद्देश्य : विहिप

संक्षेप: मेदिनीनगर में विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस समारोह में दामोदर मिश्र ने कहा कि परिषद का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज को एकजुट करना है। गौ हत्या और लव जिहाद के खिलाफ संघर्षरत है। समारोह में संघ के...

Sun, 31 Aug 2025 08:40 PMNewswrap हिन्दुस्तान, पलामू
share Share
Follow Us on

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के राजा भाऊ स्मृति संघ भवन में आयोजित विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस समारोह में प्रांत सेवा टोली सदस्य सह पलामू जिला पालक दामोदर मिश्र ने कहा कि परिषद का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित और एकजुट करना है। उन्होंने कहा कि परिषद गौ हत्या व लव जिहाद के खिलाफ संघर्षरत है। सनातन धर्म में जाति व्यवस्था को समाप्त कर एक वृहत हिंदू समाज के निर्माण को संकल्पित है। समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक व्यापक कुमार ने हिंदू संगठन की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। वहीं विहिप पलामू विभाग मंत्री महेंद्र नाथ ने परिषद की उपलब्धियों का उल्लेख किया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इस अवसर पर चैनपुर प्रखंड विहिप-बजरंग दल समिति का पुनर्गठन भी किया गया। जिला भर में 200 से अधिक स्थानों पर स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री अमित तिवारी ने किया। मौके पर विभिन्न प्रखंडों और नगर इकाइयों के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।