Vegetable Prices Skyrocket in Haider Nagar Affecting Poor and Middle-Class Families सब्जी से लेकर धनिया पत्ता की मंहगाई से गरीब व मध्यम परिवारों की उड़ी नींद, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsVegetable Prices Skyrocket in Haider Nagar Affecting Poor and Middle-Class Families

सब्जी से लेकर धनिया पत्ता की मंहगाई से गरीब व मध्यम परिवारों की उड़ी नींद

हैदरनगर में सब्जियों की कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि से गरीब और मध्यम परिवारों की परेशानी बढ़ गई है। आलू, टमाटर, धनिया, अदरक और लहसुन के दाम 60 से 400 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। उपभोक्ता बाजार...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूTue, 3 Dec 2024 05:42 PM
share Share
Follow Us on
सब्जी से लेकर धनिया पत्ता की मंहगाई से गरीब व मध्यम परिवारों की उड़ी नींद

हैदरनगर, प्रतिनिधि। एक पखवाड़े से बाजारों में सब्जी से लेकर धनिया पत्ता, अदरख, लहसुन के दरों में अप्रत्याशित वृद्धि से आम गरीबों व मध्यम परिवारों की नींद उड़ा दी है। ऐसे तबके के लोग हिम्मत करके बाजारों में कुछ भी खरीदने को आते तो हैं, पर उन्हें दामों को सुनने के बाद सामानों को देख वापस ही लौटना पड़ रहा है। बाजार में आलू, टमाटर, शिमला मिर्च, गोभी, पत्ता गोभी 60 रुपये प्रतिकिलो, हरा मिर्च, धनिया पत्ता 200, अदरख 300, लहसुन के भाव 400 रुपये प्रतिकिलो सुनकर उपभोक्ताओं के होश उड़े हैं। वहीं नरेश राम, पंकज कुमार पासवान, रामस्वरुप सिंह, पवन कुमार, अशोक कुमार सिंह, राकेश कुमार, अरविन्द कुमार सिंह सहित कई ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं का कहना है कि विभिन्न स्तरों पर उन्हें चावल, आटा की व्यवस्था तो हो जाती है। पर कोई भी सब्जी क्रय करना उनके बूते से बाहर होने पर भोजन का जायका ही बिगड़ गया है। उन्होंने कहा कि इन सामग्रियों के मूल्य नियंत्रण व बाजार में पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता के प्रति सरकार व प्रशासन को गंभीरता से लेना चाहिये। उन्होंने कहा कि इन सामानों की आसमान छूती मंहगाई से आम जनजीवन में दुष्प्रभाव भी पड़ रहा है। जबकि क्षेत्र के कई स्थानों मोहम्मदगंज के कादल, निकटवर्ती सतबहिनी, हैदरनगर के सजवन, बरेवा, सलेमपुर आदि गांवों से भी प्रचुर मात्रा में कई सब्जियों को उत्पादन होता रहा है। बावजूद किसी भी सब्जी के दामों में गिरावट के संकेत नहीं मिलते हैं।

-

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।