हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पातल में इलाज के दौरान एक नवजात शिशु की मौत पर उसके परिजनों द्वारा अस्पाताल परिसर में जमकर हंगामा किया। चिकित्सक के साथ अभ्रद्र व्यवहार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के कंचन बांध गांव निवासी पिंटू मेहता, अपनी पत्नी पूजा देवी को प्रसव कराने के लिए नौ जून की रात हुसैनाबाद अस्पताल में लाया था। उसी रात उसने बच्ची को जन्म दी। जन्म लेने के कुछ घंटों बाद नवजात बच्ची की तबियत बिगड़ने लगी। उस वक्त डयूटी पर डॉ. विनेश कुमार ने बच्ची की जांच कर कुछ दवाईयां दी। बच्ची की स्थिति को देखते हुए नवजात बच्ची के पिता ने प्राईवेट क्लिनिक में ले जाने की बात कहकर बच्ची को हुसैनाबाद के एक निजी क्लिनिक में ले गया। वहां पर भी स्थिति में सुधार नही होने के बाद पुन: 10 जून की सुबह सरकारी अस्पताल में बच्ची को लेकर पहुंचा। चिकित्सक विनेश कुमार ने बच्ची को देखकर तत्काल सदर अस्पातल रेफर कर दिया। एम्बुलेंस में रखते ही बच्ची शांत हो गयी। चिकित्सक ने पुन: जॉचकर बच्ची को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक द्वारा मृत घोषित करते ही पिंटू मेहता उक्त चिकित्सक से उलझ पड़ा और अपशब्द बोलने लगा। चिकित्सक ने इसकी जानकारी तत्काल हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पातल के स्वास्थ्य उपाधीक्षक डॉ. रत्नेश कुमार को दी। उपाधीक्षक ने हुसैनाबाद थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद को दी और उक्त युवक के खिलाफ प्राथमिकी कराने की बात कही। एसडीपीओ विजय कुमार, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद, एएसआई संतोष कुमार स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर समझाकर मामला को शांत कराया। तब जाकर स्थिति शांत हुआ।
अगली स्टोरी