स्थानीय प्लस टू स्कूल में प्रखंड क्षेत्र के अन्य स्कूल के मैट्रिक पास विद्यार्थियों का नामांकन एक से 10 तक अक्टूबर तक होगा। यह जानकारी प्राचार्या गंगा अग्रवाल ने दी है। उन्होंने बताया कि 30 सितंबर तक अपने स्कूल के प्रायः सभी बच्चों के नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी । किसी कारण वश जिनका नामांकन लेना संभव नहीं हो पाएगा, उन्हें बाद में भी नामांकन का मौका दिया जाएगा। उन्होंने प्रखंड के दूसरे स्कूल के विद्यार्थियों को कार्यालय अवधि में पहुंचकर नामांकन संबंधी विशेष जानकारी प्राप्त करने की बात कही है। इस दौरान कोरोना से बचाव के प्रति सजगता के लिए मास्क का प्रयोग व सामाजिक दूरी के पालन को अनिवार्य बताया है।
अगली स्टोरी