ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूमानव तस्करी से लड़ने के लिए पलामू प्रमंडल में बनेगा उज्जवला गृह

मानव तस्करी से लड़ने के लिए पलामू प्रमंडल में बनेगा उज्जवला गृह

पलामू प्रमंडल में मानव तस्करी को रोकने तथा मानव तस्करी से प्रभावित महिला एवं बच्चों को आश्रय देने के लिए पलामू प्रमंडल में उज्जवला गृह बनेगा। उज्जवला योजना के तहत पलामू प्रमंडल के अंतर्गत मानव तस्करी...

मानव तस्करी से लड़ने के लिए पलामू प्रमंडल में बनेगा उज्जवला गृह
हिन्दुस्तान टीम,पलामूThu, 01 Oct 2020 03:05 AM
ऐप पर पढ़ें

पलामू प्रमंडल में मानव तस्करी को रोकने तथा मानव तस्करी से प्रभावित महिला एवं बच्चों को आश्रय देने के लिए पलामू प्रमंडल में उज्जवला गृह बनेगा। उज्जवला योजना के तहत पलामू प्रमंडल के अंतर्गत मानव तस्करी के प्रभावित महिला एवं बच्चों के रोकथाम, बचाव, पुनर्वास, पुनः एकीकरण और देश प्रत्यावर्तन आदि की सुविधाएं प्रदान की जानी है। उपायुक्त श्री शशि रंजन की गंभीरता के आलोक में उज्जवला योजना के सफल संचालन को लेकर समाज कल्याण विभाग की ओर से बुधवार को बैठक की गई। समाहरणालय में प्रशिक्षु आईएएस सह प्रभारी समाज कल्याण पदाधिकारी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने बैठक कर मानव तस्करी से निपटने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही इसके लिए लोगों को जागरूक करने एवं समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्कूलों में गुरु गोष्ठी, प्रार्थना के समय जागरूकता लाने का निदेश दिया। उन्होंने विद्यार्थियों के बीच स्लोगन, स्पीच,प्रचार,पोस्टर डिस्प्ले, पेंटिंग आदि के माध्यम से मानव तस्करी पर जागरूकता लाने का निर्देश दिया। वहीं उज्जवला गृह में रहने वाले बच्चों को आनंदपूर्ण शिक्षण, नैतिक शिक्षा देने के लिए अंशकालीन महिला शिक्षिकाओं की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। पुलिस डिपार्टमेंट के सहयोग से सभी थानों एवं संबंधित पदाधिकारियों को मानव तस्करी से संबंधित सूचित करने और उसपर पुलिस प्रशासन द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर तत्काल कार्रवाई करने, जागरूकता संबंधी फ्लैक्स लगाने, निगरानी और रेस्क्यू टीम का गठन करने और उज्जवला गृह के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था रखने पर बल दिया। इसके अलावा आंगनवाड़ी सेविकाओं, तेजस्विनी परियोजना के सदस्यों के माध्यम से जागरूकता लाने का भी निर्देश दिया। श्रम अधीक्षक को सुरक्षित प्रवास, प्रवासी मजदूरों का निबंधन, मजदूरों का ट्रेस रखना, प्रखंड स्तरीय प्रवासी मजदूरों का जागरूकता एवं निबंधन करने का निर्देश दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें