पलामू जिले के हरिहरगंज प्रखंड अंतर्गत सलैया पंचायत की मुखिया अनिता देवी के पति राजेंद्र यादव एवं एक अन्य ललेश कुमार यादव को पुलिस ने भाकपा माओवादी का हस्तलिखित पोस्टर के साथ शनिवार की शाम में गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने रविवार को न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में पलामू सेंट्रल जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार राजेंद्र यादव और ललेश यादव हरिहरगंज थाना क्षेत्र के मझीगांवा गांव के रहने वाले हैं। पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज के थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि तीन अक्तूबर की रात में गुप्त सूचना के आधार पर पथरा आउट पोस्ट के प्रभारी संजय तिग्गा के नेतृत्व में पुलिस की टीम ढकचा चौक के समीप से दोनों आरोपियो को गिरफ्तार किया है। राजेन्द्र यादव के पास से जब्त थैला से तीन माओवादियों का हस्तलिखित तीन पर्चा बरामद किया गया है। राजेन्द्र के पास से एक मोबाइल एवं एयरटेल का एक सिम भी जब्त किया गया है। संबंधित सिम के माध्यम से राजेन्द्र यादव भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर अभिजित यादव से बातचीत करता था। वहीं ललेश के पास से भी एक मोबाइल पुलिस ने जब्त किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि दस दिन पहले ढकचा चौक, मझीगांवा, पचमो गांव के आसपास में माओवादियों का पोस्टर साटा गया था। आसपास के इलाका में दहशत फैलाने के लिए पोस्टर साटा गया था जिसे बाद में पुलिस ने हटा लिया था। दो दिन पूर्व पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार भी हरिहरगंज थाना का दौरा कर पथरा पिकेट आदि का निरीक्षण किया था।
अगली स्टोरी