ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूचोरी में मोबाइल से रंगदारी व लेवी मांगने में जुटे एक इंजीनियर सहित दो गिरफ्तार

चोरी में मोबाइल से रंगदारी व लेवी मांगने में जुटे एक इंजीनियर सहित दो गिरफ्तार

पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र में रंगदारी मांग कर दहशत पैदा करने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने चोरी के मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अपराधियों में एक इंजीनियर...

चोरी में मोबाइल से रंगदारी व लेवी मांगने में जुटे एक इंजीनियर सहित दो गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,पलामूThu, 30 Jan 2020 01:52 AM
ऐप पर पढ़ें

पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र में रंगदारी मांग कर दहशत पैदा करने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने चोरी के मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अपराधियों में एक इंजीनियर है जो जयपुर की एक कंपनी में काम करता था और बाद में काम छोड़कर हैदरनगर में ही रह रहा था। करीब 15 दिनों से संबंधित मोबाइल फोन से उक्त दोनों अपराधियों ने ईट भट्ठा मालिकों, डॉक्टर, मुखिया एवं ठेकेदारों को लगातार फोन कर रंगदारी की मांग कर रहे थे। हुसैनाबाद के एसडीपीओ विजय कुमार व हैदरनगर के थाना प्रभारी सुरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि रंगदारी मांगे जाने को लेकर मिली शिकायत के अनुसंधान के क्रम में हैदरनगर थाना क्षेत्र के ही काजीनगर गांव निवासी इंजीनियर रवि रौशन व इसी गांव के अमरेन्द्र बैठा को संबंधित मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे जयपुर (राजस्थान) स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री में काम करते थे। इस दौरान रवि ने मोबाईल फोन की चोरी की। फैक्ट्री बंद होने पर दोनों आरोपी अपने गांव काजीनगर आ गये व रंगदारी व लेवी के लिए ठेकेदार, ईंट भट्ठा मालिकों आदि को धमकाने लगे। रवि रौशन ने चोरी के मोबाइल फोन का सीम अपने पास ले लिया जबकि अमरेन्द्र मोबाइल सेट रख लिया था। रवि रौशन ने बाद में हुसैनाबाद से एक मोबाइल फोन खरीदकर चोरी वाले मोबाइल का सीम उसमें लगाकर रंगदारी की मांग करने लगा। पुलिस के पास शिकायत पहुंचने पर एसडीपीओ ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के तकनीकी सेल का सहारा लिया। इसके बाद रंगदारी में उपयोग किया जाने वाला फोन से पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया गया। इस अभियान में एसडीपीओ के निर्देश पर हैदरनगर थाना प्रभारी के अलावे एसआई निर्भय कुमार, नीतिन पोद्दार, निरज सेठ व कमलेश कुमार शामिल थे। आरोपियों के पास से दो स्मार्ट फोन व एक छोटा फोन बरामद किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें