ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूपलामू के कनीय अभियंताओं को दी गयी ट्रेनिंग

पलामू के कनीय अभियंताओं को दी गयी ट्रेनिंग

पलामू जिले में शौचालय निर्माण की गति तेज करने के उद्देश्य से 14वें वित्त से संबंधित सभी जेई को एक दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को डीआरडीए हॉल में दिया...

पलामू के कनीय अभियंताओं को दी गयी ट्रेनिंग
हिन्दुस्तान टीम,पलामूTue, 03 Apr 2018 11:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पलामू जिले में शौचालय निर्माण की गति तेज करने के उद्देश्य से 14वें वित्त से संबंधित सभी जेई को एक दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को डीआरडीए हॉल में दिया गया। मुख्य अतिथि सह उप विकास आयुक्त सह स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के नोडल पदाधिकारी बिंदु माधव सिंह ने कहा कि पलामू को खुले से शौचमुक्त करने एवं गुणवत्ता की कसौटी पर खरा उतरने के लिए 14वें वित्त के कनीय अभियंता की अति महत्वपूर्ण भूमिका है। कनीय अभियंता खुद जिम्मेदारी लें और कार्य कराएं। गुणवत्ता के मुद्दे पर वर्क प्रेशर नहीं बल्कि क्वालिटी को ध्यान रखें। अपूर्ण, अर्धनिर्मित शौचालयों की रिपोर्टिंग कदापि नहीं करें। इसके साथ ही ढक्कन, स्लैब, पैन, पी ट्रैप और सभी तकनीकी नॉर्म्स को फॉलो करें।मुख्य प्रशिक्षक सह कार्यपालक अभियंता अजय कुमार सिंह ने तकनीकी पक्ष की जानकारी दी। कनीय अभियंता से उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण के लिए 12000 रुपये की राशि प्राक्कलन नहीं है बल्कि प्रोत्साहन राशि है। लाभुक चाहें तो अतिरिक्त राशि लगा कर अच्छा शौचालय बनाएं लेकिन शौचालय का जो तकनीकी पहलू होगा वह एसबीएमजी का ही होगा। उन्होंने कहा की शौचालय निर्माण ही मकसद नहीं है बल्कि खुले से शौचमुक्त गांव का निर्माण करना है। कार्यक्रम 38 जेई, जिला समन्वयक धर्मेंद्र दुबे, कनक राज, अमित कुमार, मनोज कुमार सहित स्वच्छ भारत मिशन की पूरी टीम मौजूद थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें