गुजरात में दुष्कर्म के बाद मौत की शिकार बनी नाबालिग का पलामू पहुंचा शव
पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र में 10 वर्षीय नाबालिग का शव बुधवार को उसके गांव पहुंचा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर और पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम अंतिम संस्कार...

मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली दस वर्षीय नाबालिग का शव बुधवार की देर शाम करीब सात बजे गांव पहुंचा जहां पूरे सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया गया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर और झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम अंतिम संस्कार में शामिल होकर मृतका को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ शोकाकुल परिजनों को ढाढस बंधाते हुए एक मृतका की अंतिम संस्कार के लिए एक सरकार की ओर से एक लाख रुपये का सहयोग दिया। अंतिम संस्कार में मंत्री के साथ पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम, पांकी के विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता, उपायुक्त शशि रंजन, जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। गांव में शव पहुंचते ही परिजनों के सब्र का बांध टूट पड़ा।
वित्त मंत्री ने कहा कि पलामू के लिए यह अति दु:खद घटना है। इससे आदर्श समाज शर्मशार हुआ है। घटना को अंजाम देने वाले के खिलाफ गुजरात सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। घटना की संवेदनशीलता को महसूस करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत जी शुरू से ही इसकी समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने सरकार की टीम गुजरात भेजकर समुचित इलाज की व्यवस्था कराई। इसके लिए परिजनों को चार लाख रुपये का सहयोग भेजवाया। मौत की खबर के बाद मुख्यमंत्री ने मानवीयता के आधार उन्हे (वित्त मंत्री को) और पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम को पलामू आने तथा पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। वित्त मंत्री ने कहा कि शोकाकुल परिवार को अबुआ आवास, सिंचाई कूप, मंइयां सम्मान योजना सहित गरीब कल्याण की अन्य योजनाओं से भी लाभान्वित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि मृतका के प्रवासी मजदूर पिता गुजरात के भरूच जिले के प्लांट में काम करता था। उसने अपनी नाबालिग बेटी को भी साथ ले गया था। भरूच में ही 16 दिसंबर को नाबालिग के साथ रिश्तेदार सह पलामू जिले के विश्रामपुर थाना के लालगढ़ निवासी युवक ने दुष्कर्म किया था। आरोपी भी मृतका के पिता के साथ प्लांट में काम करता था। घटना के बाद आठ दिनों तक जीवन और मौत के बीच संघर्ष करते हुए पीड़िता की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद सड़क मार्ग से उसका शव पैतृक गांव लाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।