ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूहैदरनगर में तीन बूथों के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू

हैदरनगर में तीन बूथों के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू

सोमवार को प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी गिरिवर उरांव ने मतदान केंद्र पुनर्गठन व आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी को लेकर बाल विकास परियोजना सभागार में बैठक की। उन्होंने कहा कि 79 हुसैनाबाद विस...

हैदरनगर में तीन बूथों के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू
हिन्दुस्तान टीम,पलामूTue, 16 Jul 2019 01:07 AM
ऐप पर पढ़ें

सोमवार को प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी गिरिवर उरांव ने मतदान केंद्र पुनर्गठन व आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी को लेकर बाल विकास परियोजना सभागार में बैठक की। उन्होंने कहा कि 79 हुसैनाबाद विस क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में अवस्थित 1200 से अधिक मतदाताओं की संख्या होने पर उन मतदान केंद्रों का पुनर्गठन करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। इसी के आलोक में प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 46, 57 व 77 का पुनर्गठन करना है। उन्होंने बीएलओ सह आंगनबाड़ी सेविका को इन मतदान केंद्रों का पुनर्गठन करते हुए विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन तैयार कर षीघ्र प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लोस चुनाव में बीएलओ के रुप में आंगनबाड़ी सेविकाओं की भूमिका सकारात्मक व सराहनीय रही है। उन्होंने उसी तरह से आगामी विस चुनाव में दायित्व का निर्वहन करने के लिए तैयार रहने की नसीहत दी। इस बैठक में महिला पर्यवेक्षिका निषि किरण, कुमारी षांति ठाकुर, सहायक संतोश ठाकुर समेत बड़ी संख्या में बीएलओ शामिल थीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें