ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूशाहपुर के मजार से दान पेटी चोरी मामले में तीन गिरफ्तार

शाहपुर के मजार से दान पेटी चोरी मामले में तीन गिरफ्तार

पलामू जिले के मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के शाहपुर मुहल्ले में कोयल नदी किनारे स्थित हजरत करीम शाहदाता वली रहमतुल्ला अलेह मजार से 20 अक्तूबर की रात...

शाहपुर के मजार से दान पेटी चोरी मामले में तीन गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,पलामूMon, 25 Oct 2021 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

मेदिनीनगर।प्रतिनिधि

पलामू जिले के मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के शाहपुर मुहल्ले में कोयल नदी किनारे स्थित हजरत करीम शाहदाता वली रहमतुल्ला अलेह मजार से 20 अक्तूबर की रात में दान पेटी की चोरी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने शाहपुर के गोसिया मोहल्ला निवासी संजय हजाम उर्फ नवाज हजाम, फारुख हजाम एवं इस्लामिया मुहल्ला निवासी राजा कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है। मजार के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर चोरी की गयी थी। पुलिस इंस्पेक्टर तुलसीदास मुंडा ने बताया कि चोरी की घटना की प्राथमिकी के बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम बनाकर जांच प्रारंभ किया गया। रविवार की शाम में कोयल नदी किनारे पहुंचने पर संजर हजाम एवं फारुख हजाम पुलिस को देखते ही भागने लगे। पुलिस ने दोनों को पीछा कर पकड़ लिया और कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ में पुलिस के समक्ष दोनों ने बताया कि राजा कुमार शर्मा के कहने पर एक दिन पूर्व दोनों ने मजार की रेकी की थी और बाद में दान पेटी की चोरी कर लिया। बाद में शाहपुर से राजा कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में तीनों ने बताया कि वे सभी नशाखोरी करते हैं और जरूरत पूरा करने के लिए क्षेत्र में चोरी की छोटी घटनाओं को अंजाम देते हैं। दान पेटी से 3200 रुपये प्राप्त हुए थे। इसमें से संजर एवं फारूक को 500-500 रुपये मिले जबकि शेष पैसा राजा कुमार शर्मा ने अपने पास रख लिया था। संजय हजाम पहले भी आपसी विवाद में मारपीट के मामले में एक बार जेल जा चुका है। मौके पर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता, सब-इंस्पेक्टर नंद किशोर दास, सहदेव सिंह , शशि रंजन, प्रमोद लाकड़ा, राजीव कुमार आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें