ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूमृतक राजमिस्त्री की पत्नी ने कराई प्राथमिकी

मृतक राजमिस्त्री की पत्नी ने कराई प्राथमिकी

चैनपुर थाना क्षेत्र के बोकया कला गांव निवासी मृतक मनोज चौधरी के पत्नी कलावती देवी ने चैनपुर थाना क्षेत्र के भैरवा गांव निवासी सह ट्रैक्टर मालिक संतु...

मृतक राजमिस्त्री की पत्नी ने कराई प्राथमिकी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पलामूMon, 14 Mar 2022 03:10 AM
ऐप पर पढ़ें

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। चैनपुर थाना क्षेत्र के बोकया कला गांव निवासी मृतक मनोज चौधरी के पत्नी कलावती देवी ने चैनपुर थाना क्षेत्र के भैरवा गांव निवासी सह ट्रैक्टर मालिक संतु चौरसिया एवं ड्राइवर बनखेता गांव निवासी आशीष भुईया के विरुद्ध लापरवाही एवं तेजी से ट्रैक्टर चलाते हुए पति मनोज चौधरी एवं रामस्वरूप चौधरी को धक्का मारने का आरोप लगाते हुए चैनपुर थाना में मामला दर्ज कराया है।

आवेदन के अनुसार पति एवं गांव की एक और अन्य युवक शनिवार की सुबह में राजमिस्त्री का काम करने मेदिनीनगर जा रहे थे।जैसे ही चैनपुर थाना क्षेत्र के लीधकी कटुअल रोड में झुमरी महुआ चौक के समीप पहुंचे वैसे ही पीछे से तेजी एवं लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हुए ड्राइवर बनखेता गांव निवासी आशीष भुईयां धक्का मार दिया जिससे मनोज चौधरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। रामस्वरूप चौधरी जख्मी हो गया जिन का इलाज रांची रिम्स में चल रहा है। उन्होंने बताया कि धक्का मरने के बाद ट्रेक्टर ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया था परंतु साक्ष्य छिपाने के लिए ट्रैक्टर मालिक भैरवा गांव निवासी संतु चौरसिया घटनास्थल से जबरन ट्रैक्टर लेकर भाग गया। थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े