ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूटीकर पर जाने वाली सड़क बच्चों के लिए बना खतरनाक

टीकर पर जाने वाली सड़क बच्चों के लिए बना खतरनाक

प्रखंड के महुअरी पंचायत अंतर्गत टीकर पर टोला जाने वाली मुख्य सड़क में मिट्टी का उठाव किए जाने उसका अस्तित्व खतरे में पड़ गया है। बीडीओ जयविरस लकड़ा ने ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में जांच...

टीकर पर जाने वाली सड़क बच्चों के लिए बना खतरनाक
हिन्दुस्तान टीम,पलामूSat, 12 Sep 2020 03:14 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड के महुअरी पंचायत अंतर्गत टीकर पर टोला जाने वाली मुख्य सड़क में मिट्टी का उठाव किए जाने उसका अस्तित्व खतरे में पड़ गया है। बीडीओ जयविरस लकड़ा ने ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। संबंधित रास्ते से बच्चों को स्कूल आने-जाने में भी खतरा बना रहता है। टीकर पर के ग्रामीणों ने जिले के उच्च पदाधिकारियों को लिखित आवेदन देकर उक्त सड़क के अस्तित्व को बचाने की मांग कर चुके है। ग्रामीणों ने बताया कि महुअरी पंचायत में टीकर पर जाने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण कार्य एक वर्ष पूर्व कराया गया था। लेकिन लाक डाउन में भूस्वामी के द्वारा अपने लाभ के लिए उक्त खेत की मिट्टी काटने की जिम्मेदारी एक संवेदक को दे दी गई। परंतु सड़क का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है। इससे सड़क किनारे मिट्टी काटने से काफी संकरा हो गया है। गांव के अधिकतर लोग मुसहर और भुइयां जाति के हैं। समावेशी शिक्षा संस्थान में निशुल्क पढ़ाई करने उनके बच्चे जातें हैं। टिकरपर टोला सड़क के किनारे इतना सटा कर मिट्टी खोदने का टिकरपर के मुसहर और भुइयां परिवारों ने काफी विरोध किया था किंतु उनके विरोध के बावजूद यह खुदाई की गई है। इस रोड के काटने से बगल में लगभग 20 फ़ीट गहरी गड्डा हो गया है और इस गड्ढे में पानी भरा है। इस रोड पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकती है और कभी भी कोई वहां फिसल कर गड्ढे में गिर सकता है। हुसैनाबाद थाना को भी लिखित आवेदन दिया गया है। ग्रामीणों ने इसकी जांच कराकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें