ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूअभिभावकों के सहयोग से होगा शिक्षा का राह आसान

अभिभावकों के सहयोग से होगा शिक्षा का राह आसान

रजवाडीह मध्य विद्यालय शिक्षकों ने कोरोना काल में बच्चों को शिक्षा की अलख जगाने के लिए अभियान जारी रखा है। प्रधानाध्यापक परशुराम तिवारी और शिक्षक विजय कुमार ठाकुर के द्वारा अभिवंचित वर्ग के टोला में...

अभिभावकों के सहयोग से होगा शिक्षा का राह आसान
हिन्दुस्तान टीम,पलामूWed, 23 Sep 2020 10:32 PM
ऐप पर पढ़ें

रजवाडीह मध्य विद्यालय शिक्षकों ने कोरोना काल में बच्चों को शिक्षा की अलख जगाने के लिए अभियान जारी रखा है। प्रधानाध्यापक परशुराम तिवारी और शिक्षक विजय कुमार ठाकुर के द्वारा अभिवंचित वर्ग के टोला में जाकर सामयिक सावधानी बरतते हुए नियमित अंतराल पर कक्षाएं ले रह हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति में विद्यालय में बच्चों का आना वर्जित है। इन्हें स्मार्टफोन के जरिये घर पर ही डिजिटल कंटेंट भेजकर आनलाइन शिक्षा दी जा रही है। मगर डिजिटल सुविधा से वंचित बच्चे आनलाइन शिक्षा से भी वंचित हो जा रहे हैं। उत्पन्न विसंगति के कारण भुईयां जाति बहुल केवालटोला के बच्चों की शिक्षा की विशेष क्षति हो रही थी। इस खायी को पाटने के लिए बच्चों को उनके घर परिसर में सीखने का अवसर दिया जा रहा है। श्री तिवारी ने कहा कि च्चों द्वारा पढ़ाई में रूचि लेने एवं अभिभावकों के सहयोग से शिक्षकों का हौसला बढ़ा है। शिक्षा विभाग इसी मंशा को लेकर प्रज्ञाता पद्धति के जरिए शिक्षकों को प्रत्येक बच्चों तक पहुंचने के लिए प्रेरित कर रहा है। बच्चों की शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रज्ञाता के तहत योजना बनाना, डिजिटल सुविधानुसार अभिभावक- बच्चों का वर्गीकरण करना, समय प्रबंधन करना, बच्चों व अभिभावकों को गाइड करना, उनसे सार्थक संवाद करना, बच्चों को कार्य सौंपना, उन्हें सहभागिता के लिए ट्रैक करना और अंतत: प्रदर्शन का मूल्यांकन कर उनकी सराहना करना व सुधार करने की गतिविधि शामिल है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें