ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूकॉलेज प्रशासन ने 11वीं के टॉपरों को किया सम्मानित

कॉलेज प्रशासन ने 11वीं के टॉपरों को किया सम्मानित

जेएस कॉलेज प्रशासन ने जैक बोर्ड की 11वीं कला संकाय में छात्र हर्ष कुमार और संजीव कुमार टॉपरों आने पर सम्मानित किया। दोनों टॉपरों को 11वीं की परीक्षा में 166-166 अंक प्राप्त हुआ है। दोनों टॉपरों को...

कॉलेज प्रशासन ने 11वीं के टॉपरों को किया सम्मानित
हिन्दुस्तान टीम,पलामूTue, 07 Jul 2020 01:06 AM
ऐप पर पढ़ें

जेएस कॉलेज प्रशासन ने जैक बोर्ड की 11वीं कला संकाय में छात्र हर्ष कुमार और संजीव कुमार टॉपरों आने पर सम्मानित किया। दोनों टॉपरों को 11वीं की परीक्षा में 166-166 अंक प्राप्त हुआ है। दोनों टॉपरों को प्राचार्य डॉ राणा प्रताप सिंह को राजनीति शास्त्र के शिक्षक कमलेश पांडेय ने मेमोंटो देकर सम्मानित किया। भविष्य और बेहतर करने के लिए दोनों टॉपरों का और उत्सावर्द्धन भी किया गया। मौके पर डॉ सिंह ने कहा कि बारहवीं कक्षा में विद्यार्थी और बेहतर कर कॉलेज का नाम रौशन करें। कॉलेज प्रबंधन छात्रो के उच्च शैक्षणिक और मानसिक विकास के लिए कृत संकल्पित है। राजनीति शास्त्र के शिक्षक प्रो. पांडेय ने कहा कि बारहवीं की कक्षा गुगल मीट के द्वारा महाविद्यालय द्वारा चलाई जा रही है। सभी छात्र इसका लाभ उठा रहें है और उम्मीद है कि आगे भी जेएस कॉलेज के छात्र और बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब होंगें। मौके पर रिटायर प्राध्यापक प्रो. कमला प्रसाद, प्रो. सुमित कुमार मिश्रा, रवीन्द्र यादव, दीपक तिवारी, गौतम कुमार आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें