हुसैनाबाद। प्रतिनिधि
पलामू जिले के जपला-पथरा मुख्य रोड में शुक्रवार की शाम को लंगरकोट पीकेट के समीप बाइक को बचाने के क्रम में टेंपो पलट गई। इसमें टेंपो चालक चंदन कुमार तिवारी (35) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल टेंपो चालक हुसैनाबाद के सीढ़ा गांव का निवासी है। वह टेंपो में अकेले था। ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए एक नीजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि उक्त टेंपो पथरा की ओर से जपला आ रही थी जबकि बाइक चालक जपला से पथरा की ओर जा रहा था। बाइक सवार को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर पलट जाने की बात उसके परिजन ने बताई है।