ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूचेचरिया रेल फाटक में आई तकनीकी खराबी, छह घंटे ठप रहा आवागमन

चेचरिया रेल फाटक में आई तकनीकी खराबी, छह घंटे ठप रहा आवागमन

मुगलसराय रेल डिविजन के पलामू जिला अंतर्गत करकटा और उंटारी रोड रेलवे स्टेशन के बीच चेचरिया गांव के समीप 64 नंबर रेल फाटक में आई तकनीकी खराबी के कारण...

चेचरिया रेल फाटक में आई तकनीकी खराबी, छह घंटे ठप रहा आवागमन
हिन्दुस्तान टीम,पलामूThu, 20 May 2021 11:00 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्रामपुर। प्रतिनिधि

मुगलसराय रेल डिविजन के पलामू जिला अंतर्गत करकटा और उंटारी रोड रेलवे स्टेशन के बीच चेचरिया गांव के समीप 64 नंबर रेल फाटक में आई तकनीकी खराबी के कारण सड़क मार्ग से गुरुवार को साढ़े 12 बजे से आवागमन बाधित हो गया है। रेल फाटक पर ऑन ड्यूटी गेटमैन नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि रेल फाटक में लगी तार टूट जाने के कारण बंद गेट को उठाया नहीं जा सकता है। इससे फाटक के दोनों तरफ सडकों पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी है हालांकि कुछ गाड़ियां उंटारी थाने के बगल से बनी सड़क से निकल रही हैं।वावजूद गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है। कोयल पुल से पार होकर गढ़वा जिले में जाने वाली गाड़ियों के यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। उंटारी स्टेशन मास्टर सलमान अफरीदी ने बताया कि रेल फाटक में आई गड़बड़ी दूर करने के लिए संबंधित स्टाफ को सूचना दे दी गयी है। जपला यातायात निरीक्षक ए भारतीया ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि गेट में आई तकनीकी खराबी को दुरुस्त करने के लिए संबंधित स्टाफ को मौके पर भेज दिया गया है। करीब डेढ़ घंटे मशक्कत के बाद 18 : 35 में रेल फाटक में आई खराबी को ठीक कर लिया गया था। जिसके बाद सड़क मार्ग से गाड़ियों का आवागमन सामान्य हुई। इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें