शिक्षा मंत्री से की वेतनमान लागू करने की मांग
झारखंड में वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मिलकर अपनी मांगें रखीं। उन्होंने वेतनमान देने की मांग की, जिसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पहले ही...

हैदरनगर। झारखंड राज्य वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों का एक शिष्टमंडल सूबे के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मिलकर अपनी मांगों को देकर याद ताजा कराया। शिष्ट मंडल में मोर्चा के प्रधान प्रदेश महासचिव रघुनाथ सिंह, सचिव प्रो. अरविन्द कुमार सिंह, डॉ. बिरसो कुमारी उरांव, संजय कुमार, देवनाथ सिंह, हरिहर प्रसाद कुशवाहा, मुरारी सिंह, फजरुल कादिर अहमद, गणेश महतो सहित अन्य ने शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मिलकर अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौपा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ही पूर्व के कार्यकाल के विधानसभा में वित्त रहित शिक्षा नियमावली को खत्म कर उन्हें वेतनमान देने की घोषणा की है। उन्होंने कार्मिक विभाग को भी पत्र देकर वेतनमान देने का आदेश दिया है। मोर्चा के अनुसार शिक्षा मंत्री से गंभीरता से लेकर यथाशीघ्र समाधान की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।