राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता में सूरज को मिला तीसरा स्थान
संक्षेप: हरिहरगंज प्रखंड के पिपरा-विशनपुर गांव के छात्र सूरज कुमार ने राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। यह प्रतियोगिता रांची में राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित की गई थी। सूरज की...

हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हरिहरगंज प्रखंड के पिपरा-विशनपुर गांव के मिडिल स्कूल के छात्र सूरज कुमार ने पेंटिंग प्रतियोगिता में राज्य में तीसरा स्थान प्राप्म किया है। रांची में राष्ट्रीय खेल दिवस पर, स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के अंतर्गत संचालित झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य स्तरीय पेंटिंग, क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। स्कूल के प्रधानाध्यापक ममता कुमारी ने बताया कि कक्षा पांचवीं का छात्र सूरज को राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता में तीसरा स्थान आया है। सूरज मेधावी छात्र है, राज्य में तीसरा स्थान लाकर स्कूल का नाम रौशन किया है। बीईईओ राकेश कुमार, बीआरपी अनुज कुमार मिश्र, सीआरपी अजित मिश्रा, संजय गुप्ता, ओमप्रकाश मिश्र, जितेन्द्र कुमार, शिक्षक निरज पाठक, अर्जुन बैठा, संतोष राय, सुरेश कुमार सिंह, संजय मिश्रा सहित कई शिक्षकों ने सूरज के बेहतर प्रदर्शन करने पर खुशी प्रगट किया है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




