वाईजेके स्टूडेंट फेडरेशन के बैनर तले कुमारेश इंटरनेशनल बीएड कॉलेज के कुछ छात्र अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर बेमियादी धरना पर बैठ गए हैं। गुरुवार को कॉलेज कैंपस में मांगों के समर्थन में धरना पर बैठे। छात्रों का कहना है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होगी तब तक बेमियादी धरना जारी रहेगा। छह सूत्री मांगों में परीक्षा नामांकन के समय ली गई परीक्षा शुल्क वापस लौटाने, कोविड-19 में संस्थान में तालाबंदी के दौरान कक्षा न करनें पर 10 हजार रुपए फाईन लेने का निर्णय वापस लेने, बार-बार कॉलेज प्रबंधन द्वारा अवैध तरीक से पैसा की मांग न करें और प्रैक्ट्रिकल में फेल करने की धमकी नहीं देने आदि की मांगें शामिल है। धरना में मुख्य रूप से प्रीति कुमारी,पूनम कुमारी, मोनम कुमार,निवेदिता कुमारी, मुकेश कुमार,नितेश कुमार सिंह, आकाश कुमार, मुकेश कुमार सिंह, प्रेम कुमार सुनील सिंह, धर्मेंद्र कुमार,बिमल मिंज,नीलकमल कुमार, मंजीत कुमार, ऋषिकेश यादव,अजित पासवान हर्ष कुमार गिरी, छात्र शामिल है। छात्र नेता प्रिंस सिंह, अभिषेक मिश्रा, विकास यादव,श्रवण सिंह, अनिकेत मेहता,अक्षय गुप्ता समेत कई छात्र शामिल हैं। उधर प्राचार्या तब्सुम खातून ने कहा कि आंदोलन कर रहे छात्रों को वार्ता के लिए बुलाया गया,परंतु वे लोग नहीं आएं।
अगली स्टोरी