ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूइंटर स्कूल खेलकूद प्रतियोगता में छात्र-छात्राओं ने दिखाया दमखम

इंटर स्कूल खेलकूद प्रतियोगता में छात्र-छात्राओं ने दिखाया दमखम

हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल चियांकी में पहली बार इंटर स्कूल खो-खो, कबड्डी और बास्केट बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन का पहल ज्योति प्रकाश मेमेारियल ट्रस्ट और इसे आगे बढ़ाने का कार्य प्राचार्य...

इंटर स्कूल खेलकूद प्रतियोगता में छात्र-छात्राओं ने दिखाया दमखम
हिन्दुस्तान टीम,पलामूFri, 06 Dec 2019 02:18 AM
ऐप पर पढ़ें

हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल चियांकी में पहली बार इंटर स्कूल खो-खो, कबड्डी और बास्केट बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन का पहल ज्योति प्रकाश मेमेारियल ट्रस्ट और इसे आगे बढ़ाने का कार्य प्राचार्य बिजू जोसफ ने किया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में मेजबान हेरिटेज स्कूल के अलावे एमकेडीएवी ,विमला पांडेय ज्ञान निकेतन, जीजीपीएस, एलिट पब्लिक स्कूल, संत मरियम स्कूल, ब्राईट लैंड स्कूल, संत जेवियर्स स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय, लोटस एकेडमी के करीब सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि सीआरपीएफ 112 बटालियन के कमांडेंट देवाशीष विश्वास, प्राचार्य बिजू जोसफ आदि ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि श्री विश्वास ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में पढ़ाई के साथ खेलकूद का महत्व काफी है। खेलकूद से शारीरिक और मानसिक दोनों का विकास होता है। खेलकूद में भी करियर की अपार संभावनाएं हैं। प्राचार्य ने कहा कि खेलकूद में हार जीत लगा रहता है। खेल को स्प्रीट भावना से खेलने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हार से घबराना नहीं चाहिए, बल्कि इससे भविष्य में बेहतर खेलने का संकल्प लेने पर जोर दिया। कबड्डी गर्ल्स में विमला पांडेय ने हेरिटेज की टीम को पराजित किया। इसी प्रकार कबड्डी ब्यॉज में जीजीपीएस ने डीएवी को हराया, खो-खो प्रतियोगिता का फाईनल मैच में हेरिटेज को हराकर डीएवी की टीम विजेता रही। बास्केट बॉल में डीएवी को हेरिटेज ने हराकर प्रथम स्थान पर रहा। विजेता टीम को पुरस्कृत भी किया गया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यालय को हेरिटेज के अध्यक्ष ज्ञान शंकर और निर्देशिका संगीता शंकर ने ज्योति प्रकाश मेमोरियल टॉफी प्रदान किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें