Students Shine in National Competitions Boxing Gold and Athletics Championship माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों ने शिक्षा विभाग का बढ़ाया मान, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsStudents Shine in National Competitions Boxing Gold and Athletics Championship

माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों ने शिक्षा विभाग का बढ़ाया मान

मेदिनीनगर में माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। दिल्ली में आयोजित 68वां स्कूल नेशनल चैंपियनशिप में देवराणा ने बॉक्सिंग में गोल्ड...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूMon, 23 Dec 2024 03:54 PM
share Share
Follow Us on
माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों ने शिक्षा विभाग का बढ़ाया मान

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर शिक्षा विभाग का मान बढ़ाया है। दिल्ली में आयोजित 68वां स्कूल नेशनल चैंपियनशिप में अपग्रेडेड हाई स्कूल के छात्र देवराणा ने बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। वहीं राज्य स्तर पर आयोजित खेलो झारखंड में एथलेटिक्स अंडर 14 में पलामू ओवर ऑल चैंपियन का खिताब जीतने में सफल रहा। समग्र शिक्षा अभियान के एपीओ राजेश कुमार ने बताया कि राज्य स्तर पर आयोजित खेलो झारखंड में पलामू के पांच विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल, एक सिल्वर और दो ब्राउंड मेडल प्राप्त कर जिला का नाम रौशन किया है। राज्य स्तर पर पलामू को एथलेटिक्स में चार गोल्ड, योगा में एक गोल्ड, खो-खो में एक सिल्वर और एथलेटिक्स में दो ब्राउंज मेडल प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के मेहनत और विभिन्न स्कूलों में कार्यरत शारीरिक शिक्षक के उचित मार्गदर्शन में इस वर्ष जिला को बेहतर सफलता मिला है। वहीं पलामू के करीब दो सौ प्रारंभिक स्कूलों के शिक्षकों को इस वर्ष भी ग्रेड टू से ग्रेड फोर में प्रोन्नती नहीं मिल सका है। शिक्षक संघ के इसके लिए पिछले कई सालों से लगातार संघर्ष कर रहे हैं,परंतु अभी तक प्रोन्नती का लाभ शिक्षकों को नहीं मिला सका है। वहीं दूसरी ओर नीलांबर-पीतांबर यूनिवर्सिटी अधिकारी और कर्मियों की कमी से जूझता रहा। लंबे समय में यूनिवर्सिटी में स्थायी कुलपति समेत अन्य महत्वपूर्ण पद खाली पड़े हैं। इस कारण न तो समय पर परीक्षाएं हो पा रही है और न तो समय पर परिणाम जारी हो पा रहा है। विद्यार्थी अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित हैं। वहीं इस वर्ष एनपीयू प्रशासन ने डिग्री कॉलेज हुसैनाबाद और मॉडल डिग्री कॉलेज लातेहार में पढ़ाई प्रारंभ कराने में सफल रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।