ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूस्टूडेंट्स फेडरेशन ने जीएलए वं जेएस कॉलेज में लगाया हेल्प डेस्क

स्टूडेंट्स फेडरेशन ने जीएलए वं जेएस कॉलेज में लगाया हेल्प डेस्क

वाईजेके स्टूडेंट फेडरेशन ने कॉलेजों में नामांकन को लेकर छात्रों की भीड़ को देखते जीएलए और जेएस कॉलेज में हेल्प डेस्क लगाया। साथ ही 200 विद्यार्थियों के बीच कोविड-19से बचाव के लिए मास्क का भी वितरण...

स्टूडेंट्स फेडरेशन ने जीएलए वं जेएस कॉलेज में लगाया हेल्प डेस्क
हिन्दुस्तान टीम,पलामूThu, 05 Nov 2020 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

वाईजेके स्टूडेंट फेडरेशन ने कॉलेजों में नामांकन को लेकर छात्रों की भीड़ को देखते जीएलए और जेएस कॉलेज में हेल्प डेस्क लगाया। साथ ही 200 विद्यार्थियों के बीच कोविड-19से बचाव के लिए मास्क का भी वितरण किया गया। जीएलए कॉलेज अध्यक्ष अनिकेत मेहता तथा जेएस कॉलेज में अध्यक्ष आकाश आकाश कुमार सिंह के नेतृत्व में हेल्प डेस्क लगाया गया है। आयोजन किया गया। जेएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ राणा प्रताप सिंह ने स्वयं हेल्प डेस्क पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि फेडरेशन का यह साकारात्मक पहल है। प्राचार्य ने भी हेल्प डेस्क पर उपलब्ध मास्क का वितरण कर्मियों और विद्यार्थियों के बीच किया। जीएलए कॉलेज अध्यक्षने कहा नामांकन के कारण छात्रों की भीड़ बहुत ज्यादा है तथा अव्यवस्था की स्थिति में छात्रों के सहयोग के लिए यह हेल्प डेस्क लगाया गया है। जेएस कॉलेज अध्यक्ष ने वैसे छात्रों के बीच मास्क का वितरण किया जा रहा हैजो, बिना मास्क लगाये कॉलेज पहुंचे रहे हैं। मौके पर कॉमर्स विभाग अध्यक्ष प्रो. रिया शालिनी, प्रधान सहायक विजय सिंह, जैक प्रभारी डॉ एके वैद्य, गौतम सिंह, जेपी कुमार, संजय कुमार, नीतीश कुमार, मोहित अग्रवाल, अक्षय गुप्ता, अमित यादव, जितेंद्र चौधरी एवं अभय यादव आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें