गोल्ड मेडल मिलने से मिली आगे बढ़ने की मिली मजबूत प्रेरणा
मेदिनीनगर में नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल पाने वाले छात्र-छात्राएं बहुत खुश हैं। उन्होंने इसे अपने सपनों की उड़ान और आगे बढ़ने की प्रेरणा माना। राज्यपाल से...

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल मिलने पर छात्र-छात्राएं काफी खुश दिखें। गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं ने कहा कि उन्हें सपनों का उड़ान मिला है। गोल्ड मेडल मिलने से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली। राज्यपाल सह कुलाधिपति के हाथों मेडल मिलने से उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए नई ऊर्जा मिली है। छात्र-छात्राओं ने गोल्ड मेडल लेने के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। राज्यपाल सह कुलाधिपति से स्वर्ण पदक प्राप्त करना मेरे लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है। इस उपलब्धि का संपूर्ण श्रेय वे अपने माता-पिता, एनपीयू हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ मनोरमा सिंह, जीएलए कॉलेज हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ विभा शंकर, डॉ मंजू सिंह, डॉ अजय कुमार पासवान, गुरुजनों एवं सहपाठियों दिया।...रंजन
कुमार यादव यह काफी भावुक क्षण है। काफी लंबे समय के बाद गोल्ड मेडल और डिग्री मिला है। इससे आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा मिली। वह उतनी खुश हैं कि वह बयां नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि शिक्षक और माता-पिता के आशीर्वाद का परिणाम है कि वह आज इतनी भीड़ के बीच गोल्ड मेडल लेने में सक्षम हुई।...ज्योति कुमारी गोल्ड मेडल मिलने से उनके अंदर नई ऊर्जा का संचार हुआ है और राज्यपाल और अतिथियों के भाषण से काफी प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में और मनलगाकर पढ़ाई करेंगे,ताकि उन्हें मंजिल मिल सके। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने भाषण से वह काफी प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री ने कहा कि पढ़े लिखे लोग राजनीति क्षेत्र में आगे आएं।...मनीष कुमार गुप्ता आज का दिन उनके जीवन में काफी महत्व रखता है। उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह काफी लंबे समय बाद हो रहा है। दीक्षांत समारोह प्रतिवर्ष होना चाहिए,ताकि विद्यार्थियों को इसी तरह के सम्मान मिले ताकि जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा स्रोत बन सके।...अंजलि तिवारी आज का दिन को वह कभी नहीं भूला सकते हैं। उनके जीवन में आज का दिन काफी महत्व रखता है। उन्होंने कहा कि अपने माता-पिता और गुरुजनों के आशीर्वाद का परिणाम है कि वह गोल्ड मेडल प्राप्त करने में सफल हुए हैं। इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों के जीवन में काफी महत्व रखता है।...लक्ष्मी राम इस क्षण का लंबे समय से इंतेजार था,जो आज पूरा हुआ है। विद्यार्थी जीवन में गोल्ड मेडल मिलने से विद्यार्थियों को अपने सपने को उड़ान भरने में काफी सहायक सिद्ध होता है। गोल्ड मेडल मिलने पर उनके अभिभावक काफी खुश हैं।...सोनी पटेल इस घड़ी की लंबे समय से इंतेजार था,जो आज पूरा हुआ। इसी खुशी को वह बयां नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह प्रति वर्ष होना चाहिए,ताकि विद्यार्थियों को उनके मेहनत का परिणाम मिल सके।...सागर कांत वह काफी खुश हैं। गुरुजनों और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है कि वह गोल्ड मेडल प्राप्त करने में कामयाब हुई है। उन्होंने कहा कि गोल्ड मेडल मिलने से उनके अंदर नई ऊर्जा का संचार हुआ है। आगे भी मनलगाकर पढ़ाई करेंगी,ताकि जो सपना देखा है वह पूरा हो सके।...रूबी कुमारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




