छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने वर्ष -2024 को कहा शुभ विदा
मेदिनीनगर के रजवाडीह मध्य विद्यालय में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने वर्ष-2024 को विदाई दी। इस अवसर पर चाउमिन पार्टी का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक परशुराम तिवारी ने चाउमिन के स्वास्थ्य पर प्रभावों...

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के रजवाडीह मध्य विद्यालय के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने वर्ष-2024 को खट्टे-मीठे यादों के साथ हर्ष पूर्वक विदाई दी। इस मौके पर चाउमिन पार्टी का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक परशुराम तिवारी ने पार्टी के दौरान कहा कि यद्यपि कि चाउमिन एक हेल्दी फूड नहीं है तथापि हर उम्र के लोग इसे पसंद करते हैं। उन्होंने ने कहा कि बेहतर होगा कि चाउमिन किसी का फेवरेट फूड न बने। मैदा से बने होने एवं अन्य हानिकारक चीजों के डाले जाने के कारण स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। बच्चों को चाहिए कि वे यत्र-तत्र बने चाउमिन को न खायें। मन करे तो उसे घर पर पौष्टिक रूप देकर कभी-कभी खायें,जैसा कि स्कूल में किया गया है। उन्होंने बच्चों को ठंड से बचने की हिदायत देते हुए कहा कि स्कूल से कुछ दिनों की शीतकालीन छुट्टी है पढ़ाई से नहीं। इसलिए रोज पढ़ते-लिखते रहिए।इस अवसर को शिक्षक निशा, प्रियंका कुमारी, पूनम रानी, शिक्षक विजय कुमार ठाकुर, लैब इंस्टेक्टर अनूप मिश्रा, बीएड प्रशिक्षु अभिषेक तिवारी व अभय कुमार उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।