ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूस्टेशन मास्टर्स एवं ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने मनाया मांग दिवस

स्टेशन मास्टर्स एवं ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने मनाया मांग दिवस

आल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन के आह्वान पर डालटनगंज शाखा के सभी स्टेशन मास्टर्स एवं ट्रैफिक इंस्पेक्टर बुधवार को मांग दिवस मनाया। इसके माध्यम से एसोसिएशन के सदस्यों ने अपने कार्यस्थल पर इकट्ठा...

स्टेशन मास्टर्स एवं ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने मनाया मांग दिवस
हिन्दुस्तान टीम,पलामूThu, 16 Jan 2020 02:14 AM
ऐप पर पढ़ें

आल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन के आह्वान पर डालटनगंज शाखा के सभी स्टेशन मास्टर्स एवं ट्रैफिक इंस्पेक्टर बुधवार को मांग दिवस मनाया। इसके माध्यम से एसोसिएशन के सदस्यों ने अपने कार्यस्थल पर इकट्ठा होकर अपनी मांगों को रखा तथा उसे रेलवे प्रबंधन को भेजा। एसोसिएशन के मुख्य मांगों में ईआई रोस्टर समाप्त करने, स्टेशन मास्टर के लिए सभी स्टेशन पर रेस्ट रुम बनाये जाने, सेफ्टी/स्ट्रेस एलाउंस दिये जाने, एनपीएस खत्म करने, रेलवे में निजीकरण बंद करने, स्टेशन मास्टर्स की रिक्तियों को तेजी से भरने तथा अतिरिक्त स्टेशन मास्टर की पदस्थापना में तेजी लाने, स्टेशन मास्टर्स के लिए बड़े स्टेशनों पर केन्द्रीयकृत आवास की व्यवस्था करने, जोनल मुख्यालय में पदस्थापित ट्रैफिक इंस्पेक्टर को भी ड्रेस एलाउंस दिये जाने, स्टेशन अधीक्षक को ग्रेड पे 5400/ (लेवल) देने आदि की मांग की गयी। मांग दिवस में सभी स्टेशनों पर पदस्थापित स्टेशन मास्टर्स ने भाग लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें