बोकया में नाग पंचमी पर होगा दुगोला कार्यक्रम
चैनपुर प्रखंड के बोकया गांव में नाग पंचमी के मौके पर नाग बाबा मंदिर में दुगोला कार्यक्रम का आयोजन। प्रियांशु सुधांशु, सूरज तहलका और सपना शुक्ला मौजूद रहेंगे।
मेदिनीनगर। चैनपुर प्रखंड के बोकया गांव में नाग पंचमी के मौके पर नाग बाबा मंदिर परिसर में शुक्रवार को दुगोला कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें स्टेट स्टार प्रियांशु सुधांशु (खेसारी लाल-2) एवं गायक सूरज तहलका एवं लेडी सिंगर सपना शुक्ला रहेगी। विराट नाग पंचमी पूजा महोत्सव अध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी एवं सचिव ब्रह्मदेव कुमार चौधरी ने बताया कि प्रत्येक साल की भांति नाग पंचमी के मौके पर मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सुबह 10 बजे कलश यात्रा एवं 12 बजे से दुगोला कार्यक्रम होगा। विधायक आलोक चौरसिया उदघाटन करेंगे। कमेटी के लोगों ने कलश यात्रा में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने का अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।