ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूएसएसए कर्मियों का बेमियादी आमरण-अनशन शुरू

एसएसए कर्मियों का बेमियादी आमरण-अनशन शुरू

विशिष्ट दत्तकग्रहण अभिकरण (एसएसए) मेदिनीनगर के कर्मियों ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय परिसर बाहर बेमियादी आमरण-अनशन शुरू...

एसएसए कर्मियों का बेमियादी आमरण-अनशन शुरू
हिन्दुस्तान टीम,पलामूThu, 22 Oct 2020 03:04 AM
ऐप पर पढ़ें

विशिष्ट दत्तकग्रहण अभिकरण (एसएसए) मेदिनीनगर के कर्मियों ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय परिसर बाहर बेमियादी आमरण-अनशन शुरू किया। संस्था के प्रबंधक सह समन्वयक पूजा कुमारी ने बिना सूचना जनवरी माह में एक साजिश के तहत संस्थान रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया,जिससे संस्था का संचालन बंद हो गया है। उन्होंने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होगी तब तक आमरण-अनशन जारी रहेगा। मांगों में मुख्य रूप से संस्था को बंद करने की साजिश की जांच करने, स्थानीय विभाग की लालफीताशाही की राज्य स्तरीय जांच करने, किशोर न्याय अधिनियम-नियमावली एवं समेकित बाल संरक्षण योजना की अवहेलना की पड़ताल करने, विगत दो वर्षो से बकाये मानदेय एवं भवन किराया का भुगतान करने, जिले की महत्वपूर्ण सेवा को अवरूद्ध करने वाले दोषियों पर कार्रवाई करने आदि करने की मांगें शामिल है। आमरण-अनशन में मुख्य रूप से मंजू देवी, लता देवी, प्रीति कुमारी, सकीना खातून, जूही खातून, अनीता समेत अन्य लोग शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें