पंडवा। प्रतिनिधि
पलामू जिले के बटसारा निवासी समाजसेवी कपिलदेव सिंह का शुक्रवार की रात रांची रिम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे 74 वर्ष के थे। गत दो सप्ताह से वे बीमार चल रहे थे। डाक्टर ने बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया था। इनके निधन से गाँव में शोक की लहर है। कजरी निवासी महाराणा प्रताप सिंह, प्रमुख सुचिता देवी, नागेश्वर सिंह, उपेंद्र सिंह, सिंगरा गाँव निवासी विजय सिंह, जेएमएम गणेश सिंह, रामाधार सिंह, अमित सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे मृदुभाषी, मिलनसार और समाजसेवी थे। उनका निधन ग्रामीणों के लिए अपूर्णीय क्षति है। आदमी के रूप में एक हीरा खो दिया।