हैदरनगर में हुई सड़क दुर्घटना में छह लोग घायल
हैदरनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हैदरनगर-जपला रोड में बुधवार की रात करीब नौ बजे हुई सड़क दुर्घटना हो गई। इसमें छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।...

हैदरनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हैदरनगर-जपला रोड में बुधवार की रात करीब नौ बजे हुई सड़क दुर्घटना में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। चौकड़ी मोड़ के समीप सड़क पर पार्क पिकअप वैन से अनियंत्रित होकर मैजिक वाहन के टकराने से दुर्घटना हुई। घायल हैदरनगर बाजार निवासी अनुज कुमार व कंचन कुमार, बिंदु बिगहा गांव निवासी चंदन कुमार, भाई बिगहा निवासी दिलकश खान का इलाज मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में चल रहा है। बुधवार की देर रात तक इलाज के बाद घायल राजेश कुमार को भी रेफर कर दिया गया है।
इधर सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचकर हैदरनगर थाने की पुलिस ने मैजिक वाहन में फंसे चालक को हुसैनाबाद के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया। प्रारंभिक इलाज के बाद पांच घायलों को मेदिनीनगर के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।