ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूश्रमदान कर डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क बनाया

श्रमदान कर डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क बनाया

पलामू के चैनपुर प्रखंड के बुढ़ीवीर गांव में ग्रामीणों ने श्रमदान कर करीब डेढ़ किलोमीटर सड़क का निर्माण किया है। ग्रामीण ने कटोरी चौरसिया के घर से...

श्रमदान कर डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क बनाया
हिन्दुस्तान टीम,पलामूFri, 01 Jan 2021 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

मेदिनीनगर।प्रतिनिधि

पलामू के चैनपुर प्रखंड के बुढ़ीवीर गांव में ग्रामीणों ने श्रमदान कर करीब डेढ़ किलोमीटर सड़क का निर्माण किया है। ग्रामीण ने कटोरी चौरसिया के घर से भुइयां राजा बांध तक सड़क बनाया। ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर जेसीबी का भी सहारा लिया। इसमे सभी आयु वर्ग के लोगों योगदान दिया। मौके पर राजनाथ चौरसिया भुलठ यादव,विकेश चौरसिया आदि ग्रामीणों ने बताया कि बीच बस्ती में करीब डेढ़ किलोमीटर अतिक्रमित होकर मात्र पांच फीट की रह गई थी जिससे आवागमन काफी परेशानी हो रही थी। सड़क बनवाने के लिए ग्रामीणों ने विधायक मुखिया जिला परिषद आदि से कई बार गुहार लगाई। बावजूद किसी ने इसपर ध्यान नहीं दिया ग्रामीण बैठक का आयोजन करश्रमदान से सड़क बनाने का निर्णय लिया। साथ ही चंदा इकट्ठा कर जेसीबी मंगाया गया। मापी कराकर अधिक्रमित भूमि को निकाला गया एवं ग्रामीणों के श्रमदान एवं सहयोग से सड़क का निर्माण किया गया। सड़क श्रमदान करने वालों में अर्जुन चौरसिया महेंद्र सतेंद्र रविंद्र चौरसिया चंदन चौरसिया संतोष चौरसिया मुकेश चौरसिया अमलेश चौरसिया सुरेश चौरसिया आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें