ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूशहीदे आजम भगत सिंह नॉक आउट कोस्को क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

शहीदे आजम भगत सिंह नॉक आउट कोस्को क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

एआईएसएफ के तत्वावधान में आयोजित जीएलए कॉलेज के मैदान में शहीदे आजम भगत सिंह नॉकआउट कोस्को क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया...

शहीदे आजम भगत सिंह नॉक आउट कोस्को क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू
हिन्दुस्तान टीम,पलामूThu, 21 Oct 2021 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

मेदिनीनगर। प्रतिनिधि

एआईएसएफ के तत्वावधान में आयोजित जीएलए कॉलेज के मैदान में शहीदे आजम भगत सिंह नॉकआउट कोस्को क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया। टूर्नामेंट का उदघाटन मुख्य अतिथि डीएवी स्कूल के प्राचार्य डॉ जीएन खांन एवं विशिष्ट अतिथि भाकपा के पलामू जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी ,जिला अध्यक्ष सुजीत पांडेय,इप्टा के महासचिव उपेंद्र मिश्रा आदि ने संयुक्त रूप से किया। उदघाटन के मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए डीएवी स्कूल के प्राचार्य ने कहा कि बहुत पहले लोग यह कहावत कहते थे कि पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब खेलोगे कूदोगे होगे खराब। लेकिन यह कहावत अब पूरी तरह बदल गई है। आज खेल के माध्यम से जिस प्रकार से खिलाड़ी आगे बढ़ रहे हैं सेलिब्रिटी बन रहे हैं उनको सम्मान मिल रहा है तथा रोजगार भी उपलब्ध हो रहा है। सीपीआई के जिला सचिव रूचिर कुमार तिवारी ने कहा कि कोरोना काल में जहां लोग घरों में रहते हुए एक दूसरे से मिलना जुलना भी बंद कर दिया था, वही आज एआईएसएफ के द्वारा युवा दिलों के आइकन शहीद-ए-आजम भगत सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट पलामू जिला में कराना बहुत बड़ी बात है। उदघाटन मैच पूर्वडीहा बनाम मेदिनीनगर के बीच खेला गया। मौके पर प्रभारी राहुल कुमार, विकास तिवारी, फैज खान, हर्ष दुबे समेत कई खेल प्रेमी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें