ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूसतबरवा के दो खेल मैदान का भेजा गया ब्योरा

सतबरवा के दो खेल मैदान का भेजा गया ब्योरा

जिला प्रशासन ने खेल संबंधी गतिविधि को बढाने और प्रखंड तथा पंचायत स्तर के खिलाडियों को सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से सतबरवा प्रखंड के दो खेल मैदान का ब्यौरा मांगा है। उपायुक्त के जिला खेल शाखा से...

सतबरवा के दो खेल मैदान का भेजा गया ब्योरा
हिन्दुस्तान टीम,पलामूSat, 18 Jan 2020 02:18 AM
ऐप पर पढ़ें

जिला प्रशासन ने खेल संबंधी गतिविधि को बढाने और प्रखंड तथा पंचायत स्तर के खिलाडियों को सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से सतबरवा प्रखंड के दो खेल मैदान का ब्यौरा मांगा है। उपायुक्त के जिला खेल शाखा से दस जनवरी को भेजे गये पत्र में उल्लेख किया गया है कि मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप के विजेता और उपविजेता टीम को खेलने के लिये सरकारी भूमि पर खेल मैदान बनाने का प्रस्ताव दिया गया था। परंतु संबंधित प्रस्ताव अभी तक नहीं मिल सका है। इस योजना के कार्यान्वयन के लिए संबंधित आवंटन जिला को प्राप्त हो गया है। बीडीओ सह सीओ संजय कुमार बखला ने बताया कि सतबरवा के राजकीय शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय के खेल मैदान और बारी गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के खेल मैदान का ब्यौरा खाता-प्लौट और रकबा के साथ मापी कर भेजा जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें