ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूअंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की भूमिका पर सेमिनार

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की भूमिका पर सेमिनार

एनपीयू कॉमर्स डिपार्टमेंट ने बुधवार को जेएस कॉलेज कैंपस में भारत के आर्थिक विकास में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की भूमिका पर सेमिनार का आयोजन किया। सेमिनार में मुख्य अतिथि एनपीयू के कुलपति प्रो. डॉ...

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की भूमिका पर सेमिनार
हिन्दुस्तान टीम,पलामूWed, 23 Aug 2017 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

एनपीयू कॉमर्स डिपार्टमेंट ने बुधवार को जेएस कॉलेज कैंपस में भारत के आर्थिक विकास में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की भूमिका पर सेमिनार का आयोजन किया। सेमिनार में मुख्य अतिथि एनपीयू के कुलपति प्रो. डॉ सत्येंद्र नारायण सिंह उपस्थित थे। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी राष्ट्र के विकास में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की भूमिका महत्वपूर्ण है। इसके बिना किसी भी क्षेत्र का विकास संभव नहीं है। इस देश की सबसे बड़ी पूंजी युवा हैं। युवाओं की सही दिशा में इस्तेमाल किया जाए, तो भारत को विश्व में शक्तिशाली बनने से कोई रोक नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी शिक्षण संस्थान की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी विद्यार्थी होते हैं। इतनी संख्या में सेमिनार में विद्यार्थियों की उपस्थित हैं यह खुशी की बात है। वीसी ने कहा कि एनपीयू का नौ साल में जो विकास होना चाहिए था वह अब तक नहीं हो पाया है। वे प्रयासरत हैं कि झारखंड में बेहतर विश्वविद्यालय एनपीयू बन सके। पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप नहीं मिलती है, परंतु स्कॉरशिप के लिए वे सरकार के पास रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। अब पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थी स्कॉलरशिप का लाभ ले सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. रामानंद चौबे ने कहा कि जितने भी विषय है उसमें अर्थशास्त्र और कॉमर्स उसमें समाहित है। मंच संचालन डॉ एसके पांडेय और धन्यवाद ज्ञापन कॉमर्स डीन सह यूनिवर्सिटी कॉमर्स डिपार्टमेंट के हेड डॉ राणा प्रताप सिंह ने किया। मौके पर डॉ केपी सिंह, डॉ एके वैद्य, डॉ कैलाश नाथ समेत कई शिक्षक-विद्यार्थी मौजूद थे। तीन छात्र-छात्राएं हुए सम्मानितसेमिनार में पीजी के विद्यार्थियों के वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। वाद-विवाद में शशि प्रकार को प्रथम, प्रिया पांडेय को द्वितीय और जागृति कुमारी को तृतीय स्थान मिला। तीनों को प्रमाण पत्र देकर वीसी और अन्य शिक्षकों ने सम्मानित किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें