मेदिनीनगर। संवाददाता
पलामू के संघर्षशील व आम ग्रामीणों के नेता स्व. अनिल चौरसिया की याद में चैनपुर प्रखंड के लोकेया गांव में रविवार से स्व. अनिल चौरसिया फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू हुआ। डालटनगंज से भाजपा विधायक आलोक कुमार चौरसिया ने पिता स्व. अनिल चौरसिया की तस्वीर पर फूल अर्पित करने के बाद पर फुटबॉल को किक मारकर टूर्नामेंट की शुरुआत की। यह टूर्नामेंट स्व. अनिल चौरसिया की याद में दिनकर स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में हर साल आयोजित की जाती है। उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि सह विधायक ने कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट के आयोजन से खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा होता है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों में छिपी हुई प्रतिभा भी सामने आती है। ऐसे आयोजनों को विस्तार देकर क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाया जा सकता है ताकि वे इसके माध्यम से करियर के विकल्प का भी फायदा उठा सकें। उदघाटन समारोह में निवर्तमान जिला पार्षद विकास चौरसिया, रामलव चौरसिया, भीष्म चौरसिया, शिवशंकर प्रसाद, सुनील चौरसिया, मनोज चौधरी, भरदुल चौधरी, व्यास राम, राघवेंद्र तिवारी, नफिश खान, अमरेंद्र चौरसिया, बबलू चौरसिया, शम्भु चौरसिया आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।